कमरे में भिनभिनाती मक्खियों के लिए रामबाण है ये देसी जुगाड़, बस कटोरी में पानी के साथ घोलकर रखें यह 1 चीज

एक छोटी सी अनदेखी मक्खियों को घर में दावत देने जैसा हो जाता है। फिर चाहे रसोई घर हो या बेडरूम। अब ऐसे में लोग इन्हें दूर रखने के लिए केमिकल स्प्रे लगाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप केवल एक कटोरी पानी से इन्हें भगा सकती हैं।
home remedies to fly control methods

गर्मी हो, सर्दी हो या बरसात, घर में बिन बुलाए मेहमानों का आना शुरू हो जाता है। कई बार तो इनका आतंक इतना हो जाता है, कि लोग कमरे के दरवाजे को चौबीस घंटे बंद रखते हैं। आमतौर हम सभी को यही लगता है कि साफ-सफाई अच्छे से न करने की वजह से यह कमरे में आती है। लेकिन वहीं कई बार ऐसा होता है कि पूरा कमरा एक दम चमक रहा है। इसके बावजूद कमरे में एक या दो मक्खी घूमती हुई नजर आ ही जाती है। अब ऐसे में कहने को भले ही एक मक्खी हो। लेकिन इसकी मौजूदगी दिमाग खराब कर देती है। इस स्थिति में लोग बाजार में मिलने वाला केमिकल स्प्रे खरीद कर लाते हैं। क्या हो अगर हम आपसे कहें कि इन परेशान करने वाली मक्खियों से निजात पाने के लिए केवल एक कटोरी पानी की जरूरत पड़ेगी। हो सकता है आपको यह थोड़ा अजीब लगे। लेकिन यह सच है। यह तरीका न सिर्फ आपकी रसोई और कमरों से मक्खियों को दूर रखेगा बल्कि मक्खियों के भिनभिनाहट से भी छुटकारा दिला सकता है।

अगर आप भी मक्खियों के भिनभिनाने से परेशान हो गई है और कोई आसान कारगर तरीका खोज रही हैं, तो इस लेख में हम आपको एक कटोरी पानी वाले ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं।

कमरे से मक्खियों को कैसे करें दूर?

how to get rid of flies naturally

आमतौर पर लोग मक्खियों को दूर करने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल स्प्रे खरीदकर लाते हैं। अब ऐसे में ये प्रोडक्ट न केवल जेब खर्च पर भारी पड़ते हैं बल्कि कई बार इससे होने वाली स्मेल एलर्जी का भी कारण बन जाते हैं। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप नीचे बताए गए हैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह न केवल फ्री बल्कि नेचुरल है।

इसे भी पढ़ें-घर में शाम होते ही इधर-उधर उड़ने लगते हैं बरसाती कीड़े, इन 10 तरीकों से बना सकती हैं स्प्रे

जरूरी सामान

  • एक कटोरा
  • डिटर्जेंट
  • कपूर

मक्खियों को दूर भगाने के लिए बनाएं ये घोल

camphor detergent water fly trick

  • मक्खियों को दूर करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी पानी लें।
  • अब इसमें डिटर्जेंट डालकर घोल लें।
  • इसके बाद कपूर को पीसकर पानी में मिलाएं।
  • फिर तैयार घोल को कमरे में रखकर छोड़ दें।
  • इसके अलावा इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर पूरे कमरे में छिड़कें।

इसे भी पढ़ें-बरसात में तरह-तरह के कीड़ों ने कर दिया है तंग, 20 रुपये का नुस्खा करेगा Insects की घर में एंट्री बैन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP