significance of applying alta on feet

Alta Astro Tips: पैरों में आलता लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, पति के ऊपर आ सकता है संकट

हिंदू धर्म में पति को किसी भी संकट से बचाने के लिए पैरों में आलता लगाने को महत्वपूर्ण माना गया है, लेकिन इसके कुछ नियम हैं जो आपको जरूर मानने चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-09-30, 15:18 IST

हिन्दू धर्म में किसी भी विवाहित महिला का सोलह श्रृंगार करना बहुत ही शुभ माना जाता है। हाथों में मेहंदी, मांग में सिंदूर और पैरों में आलता, किसी भी दुल्हन की पहचान माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि किसी भी सुहागन महिला का श्रृंगार इन सभी चीजों के बिना अधूरा है।

ख़ासतौर पर जब बात पैरों में आलता लगाने की हो, तब धर्म शास्त्रों में इससे जुड़े कुछ विशेष नियम बताए गए हैं। ऐसा माना जाता है कि किसी भी व्रत और त्योहार में हर एक विवाहित को आलता जरूर लगाना चाहिए।

करवा चौथ या किसी ऐसे त्योहार में आलता का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है जिसमें एक विवाहित महिला पति की दीर्घायु की कामना के लिए व्रत या पूजन करती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि किसी भी श्रृंगार को करने के अपने अलग नियम बनाए गए हैं और उनका पालन भी जरूरी माना जाता है।

ऐसे ही यदि आप किसी भी शुभ अवसर पर अपने पैरों को आलता के रंग से सजा रही हैं तो आपको भूलकर भी ज्योतिष में बताई गई कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। मान्यता यह भी है कि यदि आप ज्योतिष की बताई बातों का पालन किए बिना ही आलता लगाती हैं तो ये पति के जीवन में कोई बड़ा संकट ला सकता है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें कि आपको किन गलतियों से बचना चाहिए।

आलता का महत्व

significance of alta

सोलह श्रृंगार में सबसे ख़ास आलता को माना जाता है, ये न सिर्फ दुल्हन की पहचान होता है बल्कि इसे श्रृंगार का एक अनिवार्य हिस्सा माना जाता है। यदि पौराणिक कथाओं की बात की जाए तो ये भगवान कृष्ण के कई चित्रणों में भी देखने को मिलता है, ऐसी मान्यता है कि उन्होंने राधा रानी के चरणों को आलता से सजाया था। यह लाल रंग का एक तरल होता है और लाल रंग को उर्वरता, प्रेम तथा समृद्धि के प्रतीक माना जाता है।

मान्यता है कि जो भी स्त्री इसे पैरों में लगाती है उसके सौभाग्य में वृद्धि होती है और पति के साथ संबंध मजबूत होते हैं। इसे लक्ष्मी के आगमन के लिए भी शुभ माना जाता है, इसी वजह से जब कोई नई दुल्हन ससुराल में प्रवेश (दुल्हन के गृह प्रवेश के समय कलश गिराने की रस्म) करती है तब वो आलता में पैर रखकर अंदर कदम बढ़ाती है। इससे नई दुल्हन के साथ मां लक्ष्मी का भी प्रवेश होता है।

इसे जरूर पढ़ें: आखिर क्यों बेहद खास होते हैं दुल्हन के लिए सोलह श्रृंगार?

आलता लगाते समय न करें ये गलतियां

गलत दिशा में बैठकर न लगाएं पैरों में आलता

alta astrology tips

किसी भी विवाहित महिला को पैरों में आलता का इस्तेमाल करते समय गलत दिशा यानी कि दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके इसे नहीं लगाना चाहिए। ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि आलता का इस्तेमाल महिलाएं जब भी करें उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके ही करें। दरअसल कोई भी श्रृंगार आपको दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके नहीं करना चाहिए, इस दिशा को श्रृंगार के लिए शुभ नहीं माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: बिछिया पहनते समय की गई ये 5 गलतियां पति को बना सकती हैं कंगाल


इस दिन भूलकर भी न लगाएं आलता

विवाहित महिलाओं को मंगलवार के दिन पैरों में आलता न लगाने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि यह दिन हनुमान जी को समर्पित है और वो बाल ब्रह्मचारी हैं, इसी वजह से इस दिन महिलाओं को श्रृंगार न करने की सलाह दी जाती है।

आलता डिज़ाइन को अधूरा न छोड़ें

mistakes to avoid while applying alta

यदि आप जल्दबाजी में भी आलता लगा रही हैं तब भी आपको इसके किसी भी आलता डिज़ाइन को पूरा करके ही छोड़ना चाहिए। विवाहित महिलाओं को हमेशा पैरों के आगे वाले हिस्से से एड़ी तक इसे लगाना चाहिए और कभी भी एड़ी को खाली नहीं छोड़ना चाहिए।

आलता लगाने के तुरंत बाद पैर न धोएं

कभी भी आपको तुरंत आलता लगाने के बाद पैर नहीं धोने चाहिए और इसे जानबूझकर पैरों से हटाना नहीं चाहिए। ये आपके पति के लिए दुर्भाग्य ला सकता है। आलता को पानी से छुड़ाना श्रृंगार का अपमान करना है। इससे आपके दाम्पत्य जीवन में संकट के संकेत मिलते हैं।

यदि आप किसी भी व्रत या त्योहार में पैरों को आलता से सजा रही हैं तो यहां बताई बातों को ध्यान में रखें जिससे आपका रिश्ता हमेशा के लिए मजबूत रहे।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: amazon.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।