#MeToo कैपेंन के चलते बॉलीवुड के कई नाम शोषण के घेरे में आ रहे हैं। इनमें कई नाम ऐसे सामने आए हैं जिन्हें सुन लोग काफी हैरान हुए हैं। इस बार जिन पर उंगली उठी है उन्हें बॉलीवुड का दूसरा शोमैन कहा जाता है। यहां बात हो रही हैं सुभाष घई की जिन पर उनकी कंपनी की एक्स इम्प्लॉई हैरेसमेंट का आरोप लगाया है।
दरअसल राइटर महिमा कुकरेजा ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें महिला ने उनके साथ अपनी आपबीती शेयर की थी जिसे वह इस प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रही हैं।
महिमा ने जो पोस्ट शेयर की है उसके अनुसार आरोप लगाने वाली महिला तब सुभाष घई के साथ एक फिल्म प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी। सुभाष घई ने उनको मेंटर करने का वादा किया था। महिला के अनुसार वह तब यंग थी और सभी को साबित करना चाहती थी कि वह एक अच्छी डायरेक्टनर बन सकती है लेकिन सुभाष घई ने उनका गलत तरीके से इस्तेमाल करना चाहा।
इसी तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा ने भी #MeToo पर दिल दहला देने वाली वारदात शेयर की है।
राइटर महिमा कुकरेजा ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें महिला ने उनके साथ अपनी आपबीती शेयर की थी जिसे वह इस प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रही हैं।
इस पोस्ट के अनुसार, “काम के लिए महिला को अक्स।र देर तक रुकना पड़ता था। धीरे-धीरे सुभाष घई उनके नजदीक आने लगे और कई बार उनको घर भी छोड़ते थे। इस दौरान वे कई बार उनको छूते थे और देर तक गले लगाकर रखते थे। इसके बाद सुभाष घई ने एक दिन उनको अपने बेडरूम फ्लैट में बुलाया। यहां वे काम के लिए रुकते थे और कहा करते थे कि एक्ट्रेसेस को वे यहीं बुलाते हैं। यहां सुभाष घई ने उनसे सहानुभूति जीतने की कोशिश की और उनकी गोद में अपना सिर रख लिया। इस दौरान सुभाष घई ने महिला को किस करने की कोशिश भी की जिसके बाद वह तुरंत वहां से चली गई। फाइनेंशियल दिक्कतों के चलते उन्होंने प्रोजेक्ट नहीं छोड़ पाई। एक दिन रिकॉर्डिंग में देर हो गई तो सुभाष घई ने रास्ते में ही ड्रिंक लेने का प्लान बनाया। महिला के अनुसार उनको भी ये ड्रिंक दी गई लेकिन इसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला हुआ था। इसके बाद उनको बस इतना याद है कि वह सुभाष घई से पूछ रही थीं कि वे कहां जा रहे हैं और वह तुरंत घर जाना चाहती हैं। नशे की हालत में सुभाष घई उस महिला को एक होटल में ले गए और वहां उसकी जींस उतारकर खुद को उस पर फोर्स किया।“
यह विडियो भी देखें
इस पोस्ट में ये भी बताया गया है कि वो महिला इसके बाद भी ऑफिस आती रही थीं क्योंकि उसे सैलरी कटने की धमकी दी गई थीं लेकिन एक हफ्ते बाद ही महिला ने रिजाइन कर दिया था।
Read more: बॉलीवुड में आया #metoo का तुफान, चेतन भगत से लेकर कैलाश खैर तक पर उठी उंगलियां
चित्रांगदा ने #MeToo पर आपबीती शेयर की। यह घटना उनके साथ बाबूमोशाय बंदूकबाज के सेट पर हुई थी। चित्रांगदा के मुताबिक सेट पर ऐसा हुआ कि उन्हों ने यह फिल्म ही छोड़ दी। बाबूमोशाय बंदूकबाज में ननवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे।
कुशान नंदी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' को छोड़ने की वजह पर चर्चा करते हुए चित्रांगदा सिंह ने कहा , “जब मैं शूटिंग कर रही थी तो फिल्म के डायरेक्टर अचानक से आ गए और मुझसे फालतू के सीन करने के लिए कहने लगे। कहा कि अपना पेटीकोट उतारो और रगड़ो अपने आप को। ऐसे कौन बात करता है। यह शॉकिंग था। मैंने इसका विरोध किया और फिल्म छोड़ दी। जब यह वाक्या हुआ तो उस वक्त नवाज वहां थे, फोटोग्राफ के डायरेक्टर वहां थे और एक फीमेल प्रोड्यूसर भी थीं लेकिन किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया। इसके बाद हुई प्रेस मीट में कहा कि अच्छा हुआ उन्होंने फिल्म छोड़ दी। हमें उनसे भी अच्छा रिप्लेसमेंट मिल गया। फिल्म के प्रमोशन के समय नवाजउद्दीन ने कहा कि हमने तो बड़े मजे कर लिए।“
यहां आपको बता दें कि चित्रांगदा ने तनुश्री का समर्थन करते हुए कहा, "यदि जो वह कह रही हैं वो सच है तो इसे महत्व दिया जाना चाहिए। कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितना वक्त गुजर चुका है।"
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।