सुपरहिट ‘कॉकटेल’ और ‘शिखर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मलयालम एक्ट्रेस कनी कुश्रुती ने मलयालम फिल्ममेकर्स पर गंदी डिमांड करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि फिल्ममेकर्स काम देने के बदले सेक्सुअल डिमांड करते हैं।
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कनी कुश्रुती ने बताया कि मलयालम फिल्ममेकर्स एक्ट्रेस को काम देने के बदले उनसे सेक्स करने की डिमांड करते हैं। इस वजह के चलते ही उन्हें अपना एक्टिंग करियर छोड़ना पड़ा।
फिल्ममेकर्स पर हैरान कर देने वाले आरोप लगाते हुए कनी कुश्रुती ने बताया कि फिल्ममेकर्स ने अपनी मांग पूरी करने के लिए उनकी मां से भी संपर्क किया था। जब तक कुश्रुती फिल्ममेकर्स की डिमांड पूरी करने के लिए मना करती रहीं उसके बाद उन्होंने उनकी मां को फोन करके परेशान करना शुरू किया। ऐसा होने के बाद कनी ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर थिएटर जॉइन करने का फैसला किया लेकिन थिएटर में वह इतना पैसा नहीं कमा पा रही है कि अपना गुजारा कर सके।
इसे जरूर पढ़ें: पति को ‘आई लव यू’ बोलकर दी अंतिम विदाई तो किसी गर्भवती ने याद दिलाया अपने शहीद पति को वादा
यहां आपको बता दें कि मलयालम के अलावा कनी तमिल फिल्मों ‘पिसासु’ और ‘बुर्मा’ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं और उनकी शॉर्ट फिल्म ‘मां’ तमिल में काफी पॉपुलर हुई थीं।
इसे जरूर पढ़ें: मां के फोन में नहीं था बैलेंस नहीं कर पाईं अपने बेटे से आखिरी बार बात
कनी कुश्रुती का कहना है कि उन्हें #MeToo आंदोलन और 'विमेन इन सिनेमा कलेक्टिव' से मदद की आशा है। यहां बता दें कि 'विमेन इन सिनेमा कलेक्टिव' एक संस्थान है जिसकी स्थापना 2017 में हुई थी। इस संस्थान का उद्देश्य मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही महिलाओं की सहायता करना है।
कनी कुश्रुती ही नहीं पिछले दिनों फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी दुनियाभर की कई एक्ट्रेसेस ने इस इंडस्ट्री का नया चेहरा दुनिया के सामने रखा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।