Baby Girl: फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्‍ता और एक्‍टर सत्‍यदीप बने पेरेंट्स, घर में आई नन्‍ही परी

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और एक्टर सत्यदीप मिश्रा 11 अक्टूबर को एक बेटी के माता-पिता बने। इस खुशखबरी को मसाबा ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे उनके फैंस और दोस्तों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दीं।
masaba gupta and satyadeep baby girl

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और एक्टर सत्यदीप मिश्रा के घर में 11 अक्टूबर को एक नन्हीं परी का आगमन हुआ है। दोनों ने माता-पिता बनने का यह खुशनुमा पल बेहद खास अंदाज में साझा किया है। मसाबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खुशी की खबर पोस्ट के जरिए अपने फैंस और दोस्तों के साथ साझा की। इस खबर के साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं।

मसाबा गुप्ता ने अपनी पोस्ट में अपनी खुशी को जाहिर करते हुए लिखा कि उनकी जिंदगी में एक नया और खूबसूरत अध्याय शुरू हो चुका है। वह और सत्यदीप अब बेटी के माता-पिता बन गए हैं और इस बात से वे बेहद खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपनी बेटी का स्वागत करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे अनमोल और खुशहाल पल है। मसाबा ने पोस्ट में यह भी लिखा कि वे इस नए रोल को निभाने के लिए तैयार हैं और माता-पिता बनने के इस सफर को जीने के लिए उत्साहित हैं।

11.10.24 🪷 (1)

मसाबा और सत्यदीप के फैंस और उनके करीबियों ने इस खुशी के मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों में बॉलीवुड से लेकर फैशन इंडस्ट्री तक के कई बड़े नाम शामिल थे। उनकी पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है, और उनके फैंस भी उनके इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

मसाबा गुप्ता, जो एक सफल फैशन डिजाइनर हैं, अपनी डिजाइनिंग के लिए जानी जाती हैं और उनके पास अपनी खुद की एक ब्रांड है। वहीं सत्यदीप मिश्रा एक्टर के रूप में फिल्मों और वेब सीरीज में अपने अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं। दोनों की जोड़ी ने पिछले कुछ समय से लाइमलाइट में जगह बनाई हुई है और अब बेटी के जन्म के साथ यह खुशी और भी बढ़ गई है।

11.10.24 🪷

मसाबा ने अपनी पोस्ट में अपनी बेटी के नन्‍हे हाथ पैरों के साथ तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह और सत्यदीप दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। यह खुशी का पल मसाबा और सत्यदीप के जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक है और दोनों ने इसे दुनिया के साथ साझा करते हुए इस खास मौके को और भी यादगार बना दिया है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP