गाड़ी चलाते समय गियर शिफ्ट करते हुए आप भी करती हैं ये गलतियां? हो सकता है भारी नुकसान

कार के गियर शिफ्ट करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना ज़रूरी है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखतीं, तो आपकी क्लच प्लेट्स और इंजन खराब हो सकते हैं।
car gear shifting tips

गाड़ी सीखने के लिए प्रैक्टिस और कार से सभी फीचर्स की सही जानकारी होना जरूरी है, और यह जानकारी गियर शिफ्टिंग की भी होनी चाहिए। गियर बदलते समय जहां गियर को किस तरह लगाना है, इस बात का पता होनाचहिए, वहीं गियर शिफ्टिंग के दौरान कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरूरी है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखती हैं, तो यह आपके इंजन और गियरबॉक्स को खराब कर सकता है, जिससे आपको भारी नुकसान हो सकता है।

दरअसल, गियर शिफ्टिंग केवल कार की स्पीड को बढ़ाना नहीं है, बल्कि यह इंजन और ट्रांसमिशन का तालमेल बिठाने का भी काम करता है। इसलिए, अगर आप गलत तरह से गियर शिफ्ट करती हैं, तो आपकी क्लच प्लेट्स और गियरबॉक्स जल्दी ही खराब हो सकते हैं और इसे ठीक करवाने में आपका काफी खर्चा हो सकता है।

क्लच को पूरी तरह दबाएं

गियर बदलते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि आप क्लच को पूरी तरह से दबाएं। अगर आप ऐसा नही करती हैं, तो इससे क्लच प्लेट्स को नुकसान होगा और वे जल्दी ही खराब हो सकती हैं। क्लच को पूरी तरह से दबाने से गियर आसानी से शिफ्ट होंगे और गियर बॉक्स पर दवाब नहीं पड़ेगा।

clutch padal

इसे भी पढ़ें-गर्मियों में भट्टी की तरह उबलने लगी है आपकी कार? इन 5 ट्रिक्स से रख सकती हैं कूल

क्लच पर न रखें पैर

गियर बदलने के बाद अगर आप क्लच पर पैर रखती हैं, तो इससे भी आपका क्लच घिसेगा और इस वजह से ये जल्दी खराब होगा। यह आपके लिए काफी खर्चीला हो सकता है। क्लच का इस्तेमाल आप सिर्फ गियर बदलने के दौरान करें और इसके बाद उससे पैर को हटा लें।

सही RPM पर बदलें गियर

अगर आप सही RPM पर गियर नहीं बदलती हैं, तो भी इंजन को नुकसान हो सकता हैं। दरअसल, हर गियर की अपनी स्पीड की लिमिट होती है। इसलिए, जब RPM 2000 तक आ जाए, तब आप गियर को क्लच दबाकर गियर बदला लें। सही RPM पर गियर बदलने से अच्छा माइलेज मिलता है और इंजन भी सुरक्षित रहता है।

car care tips

गियर लीवर पर हाथ न रखें

अगर आप गियर बदलने के बाद गियर लीवर पर हाथ रखकर गाड़ी चलाती हैं, तो इससे गियरबॉक्स पर दवाब पड़ता है और यह खराब हो सकता है।
गियर बदलने के बाद आप गियर लीवर से हाथ हटा लें और इसे स्टीयरिंग व्हील पर रखें। वहीं, अगर आप चाहें तो हैंड रेस्ट लगवा सकती हैं।

इन बातों का रखें खास ध्यान

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik/ her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP