
भारत में सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार समारोह 17 जनवरी, 2025 को आयोजित होने जा रहा है। देश के उल्लेखनीय एथलीटों को सम्मानित करने के लिए, पेरिस ओलंपिक 2024 में दोहरे ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश सहित चार एथलीटों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। बता दें 22 वर्षीय भाकर अगस्त में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बनीं। उन्हीं खेलों में हमरनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरा कांस्य पदक जीता। चलिए जानते हैं मेजर ध्यान चंद पुरस्कार के लिए इनके अलावा किन खिलाड़ियों को चुना गया है।
पुरस्कार विजेता 17 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में विशेष रूप से आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति से अपने पुरस्कार प्राप्त करेंगे। 18 वर्षीय गुकेश सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बने और उन्होंने पिछले वर्ष शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने में भी मदद की। वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में हरमनप्रीत ने भारतीय हॉकी टीम को लगातार दूसरा कांस्य पदक दिलाया था।
View this post on Instagram
चौथे पुरस्कार प्राप्तकर्ता पैरा हाई-जम्पर प्रवीण होंगे, जिन्हें पेरिस पैरालिम्पिक्स में टी64 चैंपियन का खिताब मिला था। टी64 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है जिनके घुटने नीचे एक या दोनों पैर गायब हैं और जो दौड़ने के लिए आर्टिफिशियल पैर पर निर्भर हैं। 
इसे भी पढ़ें: मनु भाकर ने ओलंपिक में तोड़ा 124 सालों का रिकॉर्ड, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'पिस्टल क्वीन'
बता दें खेल मंत्रालय ने अर्जुन पुरस्कारों के लिए 17 पैरा-एथलीटों सहित 32 एथलीटों के नाम नामित किए हैं। लिस्ट में ज्योति याराजी, अन्नू रानी, नीटू, स्वीटी, वंतिका अग्रवाल, सलीमा टेटे, अभिषेक, संजय, जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, राकेश कुमार, प्रीति पाल, जीवनजी दीप्ति, अजीत सिंह, सचिन सरजेराव खिलारी, धरमबीर, प्रणव सूरमा शामिल हैं।
इसके अलावा एच होकाटो सेमा, सिमरन, नवदीप, नितेश कुमार, थुलासिमथी मुरुगेसन, निथ्या श्री सुमति सिवान, मनीषा रामदास, कपिल परमार, मोना अग्रवाल, रुबीना फ्रांसिस, स्वप्निल सुरेश कुसले, सरबजोत सिंह, अभय सिंह, साजन प्रकाश और अमन नाम चुनें गए हैं।
सुभाष राणा (पैरा-शूटर), दीपाली देशपांडे (शूटिंग) और संदीप सांगवान (हॉकी) को द्रोणाचार्य पुरस्कार 2024 के लिए नामित किया गया है। पूर्व साइकिलिस्ट सुच्चा सिंह और पूर्व पैरा-तैराक मुरलीकांत राजाराम पेटकर को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- ओलंपिक से कितना अलग होता है पैरालंपिक गेम्स? जानें कौन ले सकता है हिस्सा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।