अपनी किचन को स्पेसियस लुक देने के लिए अपनाएं ये हैक्स

सभी महिलाएं चाहती हैं कि उनकी किचन बड़ी और स्पेसियस दिखे जिसके लिए आप ये हैक्स अपना सकती हैं।

 
kitchen spacious with these hacks tips

एक साफ़ सुथरी और बड़ी किचन में काम करने में सभी महिलाओं का मज़ा आता है। यूं कहिए कि घर में बड़ी किचन का होना सब महिलाओं का सपना होता है। इसलिए छोटी किचन में काम करने वाली सभी महिलाएं अपनी किचन को स्पेसियस बनाना चाहती है। इसके लिए वो आये दिन अपनी किचन की सेटिंग भी बदलती रहती हैं। अगर आप भी अपनी रसोई को थोड़ा बड़ा बनाना चाहती हैं तो हमारे ये हैक्स आपके काम आ सकते हैं। हालांकि इन हैक्स की मदद से आपकी किचन का एरिया तो नहीं बढ़ेगा लेकिन आपको आपकी किचन बड़ी महसूस होने लगेगी-

शीशे की अलमारियां

kitchen spacious with these hacks Inside

ज़्यादातर किचन में वुडन कैबिनेट लगी होती हैं जिससे किचन थोड़ी कंजस्टिड महसूस होती है। कम जगह को ज़्यादा बड़ा दिखाने के लिए आप वुडन केबिनेट की बजाय अपनी किचन के लिए ग्लास केबिनेट लगवाएं। इससे आपकी रसोई का साइज़ थोड़ा बड़ा लगने लगेगा और रसोई भी सुन्दर दिखेगी।

इसे भी पढ़ें:छोटे से कंटेनर में पूरे साल उगाएं यह सब्जियां और बनें हेल्दी

नेचुरल हल्के रंग

kitchen spacious with these hacks Inside

किचन में डार्क कलर किचन को छोटा और कंजस्टिड बना देते हैं। इसलिए अपनी किचन को स्पेसियस लुक देने के लिए आप हमेशा नेचुरल और लाइट कलर ही चुनें। आप अपनी किचन के लिए क्रीम और पीच कलर जैसे लाइट कलर चुन सकती हैं। अपनी किचन को स्पेसियस दिखाने का यह आसान तरीका है।Vastu Tips: किचन के वास्तु दोष से घर में हो सकती है लड़ाई, ये 7 उपाय अपनाएं और घर में सुख-शांति पाएं

नेचुरल पैटर्न टाइल

kitchen spacious with these hacks Inside

जब कभी भी आपको अपनी किचन को रेनोवेट कराने का मौका मिले आप अपनी रसोई में लाइट कलर की टाइल लगवाएं। यह छोटी किचन को बड़ा दिखाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। आप व्हाइट कलर की पैटर्न टाइल भी चुन सकती हैं जो आपकी किचन को स्पेसियस बनाने के साथ खूबसूरत भी बनाती हैं।

मॉड्यूलर किचन

किचन में सभी सामानों को सलीके से रखने पर किचन में थोड़ा खाली स्पेस महसूस होने लगता है। इसके लिए आप अपनी किचन को मॉड्यूलर लुक दे सकती हैं। मॉड्यूलर किचन में आप आसनी से अपने अधिक से अधिक सामान को सेट कर सकती हैं। मॉड्यूलर किचन में सामान मल्टिपल लेयर में बनी अलमारियों में रखा जाता है जिसकी वजह से रसोई का काफी हिस्सा खाली रहता है और रसोई बड़ी लगती है।Vastu Tips: घर में है धन-धान्‍य की कमी तो रसोई में लागएं 'माखन चोर' कृष्‍ण भगवान का चित्र , ये 10 टिप्‍स भी आएंगी काम

केवल ज़रूरी सामान रखें

kitchen spacious with these hacks Inside

अगर आप रसोई को स्पेसियस बनानां चाहती हैं तो केवल ज़रूरी सामान ही किचन में रखें। कितनी बार किचन में वो सामान भी पड़े रहते हैं जिनकी किचन में कोई ज़रूरत ही नहीं होती या जो अक़्सर काम में आते हैं। इसलिए आप कभी-कभी इस्तेमाल में आने वाली चीज़ों को किचन से हटा कर घर में कहीं और रख दें।

इसे भी पढ़ें:इन 5 सस्ते तरीकों से किचन को दें खूबसूरत लुक


शीशे लगाकर

kitchen spacious with these hacks Inside

बहुत सारे लोग अपने घर में केवल बाथरूम और बेडरूम में ही मिरर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन शायद आप नहीं जानती कि रसोई में शीशे लगवाकर आप अपनी किचन को बड़ा लुक दे सकती हैं। क्योंकि शीशे में इमेज रिफ्लेक्ट होती है जिससे किचन का खाली स्पेस भी आपको दोगुना लगने लगता है। इस तरह आपको किचन भी बड़ी महसूस होती है।

Image Credit:(@hearstapps,youtube,hearstapps)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP