घर बैठे बनाएं ईको-फ्रेंडली सुगंधित परफ्यूम, जानें कैसे

मार्केट के महंगे परफ्यूम से आप भी है परेशान, चाहते है घर पर बिना खर्च के ही परफ्यूम बनाना, तो इन टिप्स को होगा अपनाना।

 

perfume for all skin type

परफ्यूम लगाना सभी को पसंद होता हैं लेकिन मार्केट में मिलने वाला परफ्यूम सभी को पसंद नहीं आता। मार्केट में मिलने वाला परफ्यूम काफी महंगा होता है। जिसे सभी लोग खरीद नहीं सकते हैं। साथ ही मार्केट में मिलने वाले परफ्यूम में काफी मात्रा में केमिकल मिलाया जाता है। जो काफी लोग पसंद नहीं करते हैं, ऐसे में आज हम आपको बताने वाले है कि आप बिना किसी केमिकल के आसान तरीके से घर बैठे परफ्यूम कैसे बना सकते है।

best way to make perfume

सुगंधित तेल मिलाएं

घर पर आसान तरीके से सुगंधित परफ्यूम बनाने के लिए सबसे पहले आपको मनपसंद सुगंधित तेल लाना होगा। अब एक खाली प्लास्टिक की बोतल में 8 से 10 बूंद सुगंधित तेल डालना होगा। फिर इसमें 2 बूंद बादाम का तेल डालें और इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं।

बोतल को हिलाएं

अब उस बोतल को अच्छे से हिलाएं और फिर उस बोतल को कुछ दिनों तक वैसे ही रहने दे। बोतल को किसी अच्छे जगह रखें, जहां बच्चे उस बोतल को छेड़ नही पाएं।

डिस्टिल्ड वाटर मिलाएं

बोतल में 2 कप डिस्टिल्ड वाटर मिलाएं और बोतल को अच्छे से हिलाएं। फिर एक बाउल ले और इस घोल को छान लें। डिस्टिल्ड वाटर आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। डिस्टिल्ड वाटर भी काफी सस्ता होता है।

बोतल में भरें

बाजार से स्प्रे बोतल लाएं। नए बोतल को साफ कर ले। अब बनाए गए सुगंधित तेलों के घोल को स्प्रे बोतल में अच्छे से डाले ताकि तेल के घोल गिरे ना और इसे धूप की गर्मी और रोशनी से दूर रखें।

अगर आप भी घर बैठे सुगंधित ईको-फ्रेंडली परफ्यूम बनाना चाहते है तो इस टिप्स को अपना सकते है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP