Gandhi Jayanti Thought in Hindi: हर साल देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की याद के 2 अक्टूबर को जयंती मनाया जाता है। इस खास मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कई प्रोग्राम का भी आयोजन होता है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के शुभ मौके पर कई लोग उनके अनमोल विचारों को भी याद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी 2 अक्टूबर मौके पर महात्मा गांधी के अनमोल विचारों द्वारा अपनों को प्रेरित करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए उनके कुछ चुनिंदा विचार लेकर आए हैं।
1. पहले वो आपको अनदेखा करेंगे
उसके बाद आप पर हंसेंगे
फिर वो आप से लड़ेंगे
और तब आप जीत जाएंगे !
2. किसी भी व्यक्ति के विचार ही सबकुछ है।
वह जो सोचता है
वह बन जाता है !
3. सभी धर्म एक ही शिक्षा देते हैं
बस उनके दृष्टिकोण अलग-अलग हैं !
4. इस तरह से जिए जैसे
आप कल मरने वाले हैं
इस तरह से सीखें जैसे
आप वर्षों जीवित रहने वाले हैं !
इसे भी पढ़ें: महात्मा गांधी के बारे में कितना जानती हैं आप?
5. कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है
क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है !
6. किसी देश की महानता
और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा
हम वहां जानवरों के साथ होने वाले
व्यवहार से लगा सकते हैं !
7. मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है
सत्य मेरा भगवान है अहिंसा उसे पाने का तरीका !
8. कोई भी हमारे आत्म सम्मान के साथ नहीं खेल सकता,
जब तक हम इसकी इजाजत न दें !
9. एक राष्ट्र की संस्कृति लोगों के
दिलों में और आत्मा में बसती है !
10. जब तक आप किसी को वास्तव में खो नहीं देते
तब तक आप उसकी अहमियत नहीं समझते !
इसे भी पढ़ें: Happy Gandhi Jayanti 2023: राष्ट्रपिता के जीवन से सीखें सफलता के 3 अहम मंत्र
11. प्रार्थना करने में शब्दों से ज्यादा
दिल का होना जरूरी है
बिना दिल के शब्दों से की गई
प्रार्थना निरर्थक हैं !
12. जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो
तब तक स्वतंत्रता का कोई मतलब नहीं है !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।