भारत को आजादी दिलाने में कई वीरों ने अपने प्राणों की बलि दी, जिनमें महात्मा गांधी का नाम प्रमुख है। वे स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे और उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। आज हम जिस आज़ादी का अनुभव कर रहे हैं, वह इन्हीं महान नेताओं की देन है। हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रूप में बापू को याद किया जाता है। इस दिन, भारत के विभिन्न हिस्सों में खास तरीके से समारोह आयोजित होते हैं। आप भी इस मौके पर अपने परिवार और दोस्तों को सुंदर संदेश भेज सकते हैं।
1- नहीं झुकाना अपना सिर कभी उन झूठी शान वालों के आगे
जो दिखते तो है कि बड़े हैं, मगर बड़प्पन के नहीं हैं उनके कोई मायने
छोटे बनकर रहने में हर्ज ही क्या है, जब मान मिले सबके आगे
बदल जाएगा वक्त आपका जब नहीं बनाएंगे कोई बहाने।
हैप्पी गांधी जयंती
2- रेशम के तानों से तना चरखा मेरा
सुनाता है इतिहास के गीत
मेरे बच्चों प्यारे भूल न जाना मुझे
मैं हूं बापू, जिसने सिखाया अहिंसा का पाठ तुझे
Happy Gandhi Jayanti 2024
3- गांधी जी का जीवन दर्शन है,
इतिहास का दर्पण है, जिसमें दिखता उनका समर्पण है।
कभी न की हिंसा जिसने, उसे हमारा सब कुछ अर्पण है।
हैप्पी गांधी जयंती
4-तीन बंदर निराले बापू के,
जल-थल- गगन बिहारी बापू के,
जीवन लीला के गिरधारी बापू के,
सबसे बड़े पाठ बापू के,
तीन बंदर कमाल बापू के।
हैप्पी गांधी जयंती
1- बताते-बताते थक गया हूं
जिंगी के पाठ तुम्हें
मर के भी मर चुका हूं
संसार में फैले जहर से मैं
अब नहीं विकल्प दिखता कोई
सब रहते हैं यहां खोए-खोए।
हैप्पी गांधी जयंती
2- अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखाने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला
हैप्पी गांधी जयंती
3- इंसान सब जान लेता है, सब पहचान लेता है,
जब बारी आती है अपनी खोज की, तो खुद खो जाता है,
बापू कहते हैं, "खुद को पाना है, तो दूसरों की सेवा में करों अपनी तलाश"
क्योंकि मरने के बाद आदमी हेाता है, जिंदा लाश।
Happy Gandhi Jayanti 2024
4- अंधेरा मिटाना है तो दिया जलाएं।
क्रूरता मिटानी है तो मन को दयालू बनाएं।
हैप्पी गांधी जयंती
1- बुराई करने वालों को समीप रखें और मीठा बोलने वालों को दूर
पल में शोला बन जाते हैं अक्सर आंखों को ठंडक पहुंचाने वाले फूल
करनी के फल से न घबराएं, अपनी इज्जत खुद बनाएं।
हैप्पी गांधी जयंती
2- व्यक्ति अपने विचारों से बड़ा होता है,
वो जो सोचता है, वैसा ही बन जाता है,
अच्छी सोच रखें और सदा अच्छे बने रहें।
Happy Gandhi Jayanti 2024
3- घंटो ईश्वर की अराधना करने वालों सुन लो।
कर्म से बड़ी पूजा नहीं कोई।
सुख पाए जो करे, वरना जगर में इज्जत खाए।
हैप्पी गांधी जयंती
4- कमजोर लोगों में दया कहां होती है,
माफ करना तो बड़प्पन की निशानी होती है।
दिल रखों बड़ा, तो पार हो जाएगी बड़ी सी बड़ी बला ।
हैप्पी गांधी जयंती
1- जीएं तो जीएं ऐसे जैसे मरना हो कल की बात
सीखें तो सीखें ऐसे जैसे कभी न खत्म होगी जीवन की रात।
हैप्पी गांधी जयंती
2- आपका भविषय निर्भर करता है आज की सोच पर,
मरना हो तो मर जाओं छोटी-छोटी टोक पर
जीवन अच्छा हो बड़ा नहीं, जियो इसी कूंजी पर
हैप्पी गांधी जयंती
3- संत, महात्मा हो तुम जग के, बापू हो हम दीनों के
दलितों के अभीष्ट वर-दाता, आश्रय हो गतिहीनों के।
हैप्पी गांधी जयंती
4- महात्मा तुम्हारा रूप
तुहिनाद्रि का संक्षिप्त स्वरूप
बापू तुम्हारा चित्त
विश्व का उपलब्ध वित्त
हैप्पी गांधी जयंती
5. सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
सांस लेने की दी हमें आजादी,
जनजन है उनका आभारी।
Happy Gandhi Jayanti 2024
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।