महाकुंभ साल 2025 में 13 जनवरी, दिन सोमवार को पौष माह की पूर्णिमा के साथ आरंभ होगा। वहीं, इसका समापन 26 फरवरी, दिन बुधवार को महाशिवरात्रि के साथ होगा। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में संगम पर भारत एवं देश-विदेश से सनातन संतों का जमावड़ा लगेगा। इसके अलावा, नागा साधु एवं साधवियां भी महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। महाकुंभ के दौरान शाही स्नान का भी बहुत महत्व माना जाता है।
मान्यता है कि महाकुंभ के दौरान संगम में शाही स्नान करने से व्यक्ति में दिव्य ऊर्जा का संचार होता है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र में तो यह भी बताया गया है कि महाकुंभ से लौटते समय कौन सी चीजें घर लानी चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ। ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि महाकुंभ से घर आते समय कौन सी वस्तुएं अपने साथ लेकर आएं।
महाकुंभ में संगम घाट पर स्नान करने के बाद वहां से त्रिवेणी जल अवश्य घर लाना चाहिए। प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है। ऐसे में त्रिवेणी का जल घर लाने से घर में शुभता का आगमन होता और सकारात्मकता भी बढ़ती है, नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ लगाने के लिए कैसे चुना जाता है स्थान?
महाकुंभ इस बार प्रयागराज में लग रहा है। ऐसा माना जाता है कि प्रयागराज में अमृत की कुछ बूंदें गिरी थीं। एस एमी प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के घाट की मिट्टी अवश्य घर लाएं। वह मिट्टी किसी दिव्य औषधि से कम नहीं होगी। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से मिट्टी लाने से ग्रह दोष मिटता है।
महाकुंभ जितने लंबे क्षेत्र में लगता है, उस स्थान पर पड़ने वाले हर मंदिर में विशेष भोग लगाया जाता है। ऐसे में उस भोग को अवश्य घर लेकर आएं। इसके अलावा, महाकुंभ में भी जो खान-पान की व्यवस्था होती है वह किसी दिव्य भोग से कम नहीं ऐसे में उसे भी घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कौन करता है सबसे पहले शाही स्नान? जानें इससे जुड़े नियम, विधि और लाभ
यह विडियो भी देखें
मंदिर से लेकर पवित्र नदी तक के माध्यम से आपको जहां भी पूजा के फूल दिखें उसे अवश्य घर लाएं। यहां तक कि साधु संतों के द्वारा भी आपको आशीर्वाद में अगर फूल मिले तो उसे घर में अवश्य लाकर रखें। इससे घर के संकट दूर हो जाएंगे और घर में पारिवारिक शांति स्थापित होगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।