herzindagi
image

26 फरवरी से महाकुंभ मेला 2025 खत्म, जान लीजिए अब जाने पर क्या-क्या देखने को मिलेगा वहां

Prayagraj Kumbh: 13 जनवरी से लगे महाकुंभ का समापन बीते दिन यानी 26 फरवरी को हो चुका है। अगर आप कुंभ मेला खत्म होने के बाद प्रयागराज संगम जा रहे हैं, तो यहां जानिए कि वर्तमान में यहां क्या-क्या देखने को मिलेगा।
Editorial
Updated:- 2025-02-27, 18:52 IST

Maha Kumbh 2025: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ पर्व का आखिर स्नान के साथ इसका समापन हो चुका है। हालांकि साधु-संतों, कल्पवासियों और नागा साधु माघी पूर्णिमा के बाद ही अपने स्थान से प्रस्थान कर चुके थे। इसके बावजूद संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा था।सरकारी आकड़े के अनुसार 26 फरवरी तक लगभग 70 करोड़ लोगों ने यहां पर स्नान किया। इतना ही नहीं बल्कि कुंभ समाप्त होने के बाद भी यहां भी लोग स्नान के लिए आ रहे हैं। अगर आप भी फरवरी के बाद यहां जा रहे हैं, तो जानिए मेला समाप्त होने के बाद कुंभ नगरी में क्या-क्या देखने को मिल सकता है।

धार्मिक स्थलों के दर्शन

Triveni Sangam

महाकुंभ मेला खत्म होने के बाद भी आप आसानी से संगम में स्थित मंदिरों और घाटों के दर्शन कर सकते हैं। यहां के प्रमुख घाटों जैसे त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और इलाहाबाद किला के अंदर जाकर देख सकते हैं। साथ ही आप घाट किनारे बैठ गंगा आरती देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Prayagraj Sangam Boat Ride: क्या महाकुंभ के बाद भी कर सकते हैं नाव से प्रयागराज संगम की यात्रा?

संगम किनारे देखने को मिलेंगी दुकानें

महाकुंभ खत्म होने के बाद यहां पर बनाई गई टेंट, पंडाल और मेले में लगी दुकानें हटा दी गई है। लेकिन इसके बावजूद आपको संगम के किनारे लगी दुकाने देखने को मिल जाएगी। ये दुकाने 12 महीने लगी रहती हैं। इसमें चाय से लेकर सिंदूर और छोटी-मोटी दुकानें देखने को मिल जाएंगी। यहां दुकानें आपको सुबह दोपहर से लेकर शाम को खुली हुई मिल जाएंगी।

ऊंट की कर सकते हैं सवारी

camel riding at sangam triveni

संगम किनारे नाव का आनंद लेने के साथ ही ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं। यह सवारी आपको शाम के वक्त मिलेगी। सवारी करने पर आपको 50 से 100 रुपये तक किराया देना होगा। खास बात ये है कि ऊंट की सवारी करने पर ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

नाव की मिलेगी सुविधा

बोट क्लब से लेकर अरैल घाट की यात्रा के लिए आपको आसानी से नाव की सुविधा मिल जाएगी। आप अकबर किला से लेकर संगम नोज से आप त्रिवेणी की यात्रा कर सकते हैं। इस दौरान आप 30 से 50 रुपये के अंदर नाव का आनंद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh Viral Women: महाकुंभ के एक महीने में इन महिलाओं को सोशल मीडिया पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च, यहां देखें नाम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।