herzindagi
bihar begusarai nag panchami shocking tradition here thousands of devotees parade with cobra snake in hand

इस गांव में कोबरा सांप को हाथ में लेकर हजारों लोग दौड़ते हैं, जानें नाग पंचमी पर घूमने के लिए क्यों है यह जगह खास

यह देश का अनोखा सांप का मेला आपको देश के किसी और हिस्से में देखने को नहीं मिलने वाला। क्योंकि, एक साथ इतने सारे सांप आप इसी गांव में देख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-29, 13:50 IST

नाग पंचमी पर बिहार के एक गांव में ऐसा नजारा देखने को मिलता है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। हैरानी वाली बात यह है कि यहां गांव के हजारों लोग सांप को हाथ में लेकर परेड निकालते हैं। यह सांप जिंदा होते हैं। किसी के हाथ में तो किसी के गले में सांप लटका रहता है और लोगों को डर भी नहीं लगता। इस परेड में छोटे बच्चों को भी हाथ में सांप लिए भागते हुए देखा जाता है। हर साल सोशल मीडिया पर इस गांव की वीडियो वायरल होती है। आखिर यह गांव कहां है और यहां ऐसा क्यों होता है, इसके बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी देंगे।

बिहार में कहां लगता है सांपों का मेला?

  • बिहार के समस्तीपुर जिले में आपको यह नजारा देखने को मिलेगा। यहां सिंघिया घाट पर एक साथ कई लोग सांप लेकर पहुंचते हैं। सांपों को एक साथ लेकर परेड करना यहां एक परंपरा की तरह है।
  • मेले की शुरुआत सिंघिया बाजार से होती है। यहां एक भगवती मंदिर है, जहां पूजा-अर्चना करने के बाद गांव के लोग सांपों को लेकर पैदल परेड निकालते हैं।
  • सिंघिया बाजार से होते हुए लोग, सिंघिया घाट सांपों को हाथ और गले में लटकाए लेकर पहुंचते हैं।
  • इस मेला में आपको लगभग 1 किमी लंबी लाइन देखने को मिलेगी, जिसमें सभी के हाथ, गले और सिर पर सांप होगा।

snake

 

इसे भी पढे़ं- मछली से लेकर अल्कोहल तक, देश के इन 5 शिव मंदिरों में चढ़ता है अनोखा प्रसाद, नाग पंचमी पर दर्शन मात्र में मुरादें होती हैं पूरी

मेला के बाद सांप का क्या होता है?

नागपंचमी के अवसर पर भक्त विषहरी का नाम लेकर जयकारे लगाते हैं और उनकी पूजा करते हैं। इनमें से कई लोग सांप के साथ तरह-तरह के करतब भी दिखाते हैं। इसके बाद लोग इन सांप को अपने साथ नहीं रखते। बल्कि वह इन्हें वापस जंगल में छोड़ देते हैं। इस मेला को मिथिला का फेमस मेला कहा जाता है। यहां इस तरह से देवता की पूजा करने की परंपरा कई सालों से लोग कर रहे हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- पैसा वसूल ट्रिप..! मानसून में ओरछा और खजुराहो घूमने का IRCTC का धांसू ऑफर, होटल और खाने का खर्च शामिल

bihar begusarai nag panchami shocking tradition here thousands of devotees parade with cobra snake in hand2

बिहार में नाग पंचमी पर और कहां जा सकते हैं?

मेला देखने के अलावा आप साकेत बिहारी मंदिर भी दर्शन के लिए जा सकती हैं। यह मंदिर नाग देवता के लिए खास माना जाता है। रामकोला रोड पर स्थित इस मंदिर में लोग नाग देवता को दूध अर्पित करते हैं। यह मंदिर बिहार में सबसे खास मंदिरों में से एक माना जाता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।