प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था, जो 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ समाप्त होगा। कई शाही और अमृत स्नान के साथ महाकुंभ को पूरा एक महीना हो गया है, लेकिन अभी भी श्रद्धालुओं और भक्तों में इसे लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है। हर दिन देशभर से लाखों लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें दिग्गज नेता, अभिनेता और बिजनेमैन भी शामिल हैं। लेकिन, आज हम यहां महाकुंभ में शामिल होने वाले दिग्गजों के बारे में नहीं, बल्कि उन महिलाओं के बारे में बात करने जा रहे हैं जो प्रयागराज पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर छा गईं।
सोशल मीडिया पर चारों तरफ महाकुंभ और प्रयागराज की तस्वीरों और वीडियो क्लिप्स वायरल हो रही हैं। इन्हीं वायरल तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स में ममता कुलकर्णी, मोनालिसा से लेकर हर्षा रिछारिया तक, कई महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं। इसके बाद लोगों ने इन महिलाओं के बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया है।
मोनालिसा भोंसले कोई सेलिब्रेटी नहीं हैं। वह महाकुंभ 2025 में अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश से मालाएं बेचने के लिए पहुंची थीं। लेकिन, मोनालिसा की खूबसूरत आंखों ने उन्हें सोशल मीडिया पर फेमस कर दिया। दरअसल, महाकुंभ से मोनालिसा की एक वीडियो सामने आई थी। इसमें उनकी नेचुरल ब्यूटी देख सोशल मीडिया पर लोगों ने मोनालिसा को एक्ट्रेसेस से कंपेयर करना शुरू कर दिया। इसके बाद, तो सोशल मीडिया पर यह भी खबर वायरल हुई थी कि महाकुंभ में माला बेचने के लिए आईं मोनालिसा को बॉलीवुड की फिल्म भी मिल गई है। इन्हीं खबरों की वजह से मोनालिसा को सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट पर खूब सर्च किया गया था।
इसे भी पढ़ें: टार्जन बाबा से लेकर चाबी बाबा तक, महाकुंभ संगम में दिख रहा इन अद्भुत बाबाओं का नजारा
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के सन्यास लेने और किन्नर अखाड़े में शामिल होने की खबर भी कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रही थी। दरअसल, महाकुंभ में स्नान के बाद ममता कुलकर्णी को विधि-विधान के साथ किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था। इसके बाद हर किसी ने ममता कुलकर्णी ने सन्यास क्यों लिया और वह कैसे किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गईं इस बारे में सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा की थी।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
साध्वी हर्षा रिछारिया भी महाकुंभ के एक महीने के दौरान खूब सुर्खियों में रही हैं। हर्षा रिछारिया को महाकुंभ में वायरल साध्वी का भी टैग मिल चुका है। वह आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं और महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं। हर्षा की अब तक कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं वह खुद भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और उन्होंने खुद को एंकर, मेकअप आर्टिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर बताया है।
इसे भी पढ़ें: युवा साधु से लेकर सिर पर अनाज उगाने वाले बाबा बने महाकुंभ में चर्चा के विषय
महाकुंभ 2025 में किन्नर अखाड़ा की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। दरअसल, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ही ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया है, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और लोग उनके बारे में जानने के लिए इंटरनेट खंगाल कर रहे हैं।
ममता कुलकर्णी के बाद महाकुंभ में सन्यास लेने के लिए इशिका तनेजा भी चर्चा में बनी हुई हैं। 30 साल की एक्ट्रेस के सन्यास लेकर अपना नाम श्रीलक्ष्मी कर लिया है और धर्म का प्रचार-प्रसार करने में जुट गई हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।