herzindagi
prayagraj to varanasi flood like situation ganga rises alert stay away from these danger zones

प्रयागराज और वाराणसी घूमने जा रही हैं, तो इन जगहों पर जाना अभी सेफ नहीं

उत्तर प्रदेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से मौसम विभाग द्वारा वाराणसी और प्रयागराज समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में अगर आप इन जगहों पर बच्चों के साथ जा रही हैं, तो कोशिश करें कि यहां बोटिंग न करें।
Editorial
Updated:- 2025-07-17, 14:23 IST

प्रयागराज में एक तरफ जहां गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बनने की चिंता हो रही है, वहीं वाराणसी में भी गंगा स्तर बढ़ने लगा है। ऐसे में यहां घूमने का प्लान बना रहे लोगों को कुछ जरूरी सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए। मानसून में अक्सर लोग जगह-जगह अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में लोगों को अपनी सेफ्टी का ध्यान रखना जरूरी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रयागराज और वाराणसी की कुछ ऐसी जगहों के बारे में जानकारी देंगे, जहां अगर आप घूमने जा रही हैं तो सेफ्टी का ध्यान रखें।

संगम घाट, प्रयागराज

बारिश में संगम घाट पर भी गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में यहां नाव सेवा भी बंद कर दी गई है। कई लोग घाट पर बोटिंग करने की इच्छा से जा रहे हैं। अगर आप भी बच्चों के साथ जा रही हैं, तो ध्यान रखें कि जलस्तर ज्यादा होने की वजह से फिलहाल बोटिंग सेवा रोकी गई है। फिसलन और जलभराव के कारण यहां जाना असुरक्षित है। अगर फिर भी आप जा रही हैं, तो कोशिश करें कि पानी से दूर रहें। बच्चों को पानी में उतरने न दें।

संगम घाट, प्रयागराज

लेटे हनुमान मंदिर, प्रयागराज

पानी इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लेटे हनुमान मंदिर तक आ चुका है। ऐसे में जो लोग मंदिर दर्शन का प्लान बना रहे हैं, वह ताजा अपडेट लेकर ही जाएं। संगम के रास्ते भी पानी में डूब गए हैं, ऐसे में आपको यहां पैदल चलने में भी परेशानी होगी। इसलिए, मौसम का ताजा अपडेट लेने और जलस्तर की जानकारी लेने के बाद ही आप यहां घूमने का प्लान बनाएं।

ss

नमो घाट, वाराणसी

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वाराणसी का नमो घाट ऊंचाई पर स्थित होने के बाद भी, यहां गंगा का पानी पहुंच चुका है। वाराणसी के 84 घाट तक पानी का स्तर ऊपर हो रहा है। नमो घाट पर बने नमस्ते की स्ट्रक्चर तक पानी भर चुका है। ऐसे में अगर आप यहां आने का प्लान बना रही हैं, तो आपको यात्रा में परेशानी हो सकती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- बनारस से महज 50 किलोमीटर दूर बसे हैं ये 3 खूबसूरत Waterfalls, इस बार घूमने का मौका न करें मिस

नमो घाट, वाराणसी

शीतला माता मंदिर, दशाश्वमेध घाट

दशाश्वमेध घाट पर स्थित शीतला माता मंदिर भी पानी में डूब चुका है। ऐसे में यहां दर्शन करने का प्लान नहीं बनाया जा सकता। ऐसे में लोग यहां तक आ रहे हैं और निराश होकर उन्हें वापस जाना पड़ रहा है। क्योंकि, दशाश्वमेध घाट पर मोटर बोट भी बंद कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें- Varanasi To Prayagraj: वाराणसी-प्रयागराज सड़क मार्ग में स्थित हैं ये खूबसूरत जगहें, महाकुंभ सफर में एक्सप्प्लोर करना न भूलें

प्रशासन का अलर्ट

नमो भारत घूमने जा रहे पर्यटकों को अब नीचे जाने पर रोक लगा दी गई है। भक्त केवल ऊपर से ही नजारा देख सकते हैं। इसके साथ ही, फोटो खींचने और वीडियो बनाने पर भी फिलहाल रोक लगाई गई है। अब वाराणसी में भी पानी में बोटिंग पर भी रोक लगा दी गई है, जिससे नाव में बैठने की इच्छा रखने वाले लोग निराश होकर जा रहे हैं। बच्चों के साथ सफर के दौरान सेफ्टी टिप्स फॉलो करना जरूरी है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल में दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।