herzindagi
libra tarot card

Tarot Tips 2023 : तुला राशि के जातक रोग दोष से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो पहनें ये रत्न

टैरो कार्ड  के हिसाब से राशिचक्र में सातवें नंबर की राशि तुला है। वहीं ग्रहों के अशुभ दिशा होने के कारण इस राशि के जातकों को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। 
Editorial
Updated:- 2023-08-30, 16:00 IST

(libra stone) टैरो कार्ड के हिसाब से व्यक्ति के जीवन में ग्रह-नक्षत्रों का परिवर्तन होना बेहद जरूरी माना जाता है। ये जब ग्रहों का गोचर होता है, तो इसका शुभ औरद अशुभ असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं। इसलिए इस राशि के जातक आकर्षण का केंद्र माने जाते हैं। इस राशि के जातक कुटनीतिक माने जाते हैं। ये सभी से घुल-मिल कर रहना पसंद करते हैं। साथ ही इस राशि के जातक संतुलन और निष्पक्ष रहते हैं।

अब ऐसे में बात करें, रोग-दोष की, तो इस राशि के जातक को हमेशा सिर दर्द, कमर दर्द की समस्या रहती है। जिससे ये हमेशा परेशान रहते हैं। वहीं टैरो के अनुसार रोग-दोष के निवारण के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। जिससे व्यक्ति को लाभ हो सकता है।

आइए इस लेख में टैरो कार्ड एक्सपर्ट पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि तुला राशि के जातकों को रोग दोष से मुक्ति के लिए कौन सा रत्न पहनना चाहिए। 

तुला राशि के पहनें ओपल रत्न (opal stone libra zodiac)

opal

तुला राशि के स्वामी ग्रह शु्क्र माने जाते हैं। अगर इस राशि के जातकों का शुक्र (शुक्र ग्रह उपाय)  कमजोर है, तो उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां होने लग जाती है। ऐसे में इस राशि के जातकों को सुनहरें नांरगी का ओपल रत्न पहनना चाहिए। इससे अगर आपके स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो उससे आपको छुटकारा मिल सकता है और विवाह से संबंधित परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। 

स्वास्थ्य के लिए धारण करें हीरा (diamond for libra zodiac)

heeraaa

अगर भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है और बीमारियों से परेशान हैं, तो आप अपने अंगुली में हीरा धारण करें। इससे आपको लाभ हो सकता है और अड़चनों से भी छुटकारा मिल सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें - तुला राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल ...

सोना और चांदी की अंगूठी पहनें (gold and silver for libra zodiac)

अगर आप हीरा नहीं पहन सकते हैं, तो सोना और चांदी की अंगूठी धारण करें। इससे आपकी मानसिक स्थिति ठीक रहेगी और आपके जीवन में कभी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी। इस बात का ध्यान रखें कि सोना-चांदी गुरुवार (गुरुवार मंत्र) और शुक्रवार के दिन धारण करें । इससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें - कैसा होता है तुला राशि के लोगों का स्वभाव, टैरो कार्ड एक्सपर्ट से जानें

चांदी का छल्ला पहनें, हो सकता है लाभ (silver ring for libra zodiac)

टैरो एक्सपर्ट के हिसाब से अगर आपका बार-बार एक्सिडेंट होता रहता है, तो आपको शुक्रवार के दिन चांदी का छल्ला जरूर पहनना चाहिए। इससे आपको लाभ हो सकता है और आने वाली परेशानियों से भई मुक्ति मिल सकती है। साथ ही अगर अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति कमजोर है, तो इससे ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति भी ठीक हो सकती है।

 

अगर आपकी राशि तुला है और आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो रहती हैं, तो यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।