Libra Horoscope Today, 18 October 2025:आज का दिन गुरु का कर्क में गोचर और धनतेरस जैसे दो अहम संयोगों के साथ आया है। यह खगोलीय बदलाव और धार्मिक पर्व तुला राशि की महिलाओं की निजी, सामाजिक और पेशेवर ज़िंदगी पर असर डाल सकता है। इस समय ग्रहों की चाल पुराने मुद्दों को नए नज़रिए से देखने की प्रेरणा दे सकती है। धनतेरस की व्यस्तता के बीच भी जरूरी रहेगा कि आप खुद को लेकर सजग रहें और किसी भी नए प्रस्ताव या अवसर पर जल्दबाज़ी न करें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज घरेलू मामलों में उलझाव या मनमुटाव से दो-चार हो सकती हैं, खासकर जब बात करीबी रिश्तों की हो; गुरु का कर्क में गोचर पारिवारिक समझौतों या वरिष्ठों के हस्तक्षेप की स्थिति पैदा कर सकता है। कमिटेड महिलाओं को अपने पार्टनर के साथ निजी समय बिताने का मौका मिल सकता है, लेकिन किसी पुरानी बात का दोहराव अनावश्यक बहस का कारण बन सकता है।
वहीं सिंगल महिलाओं को धनतेरस के पारिवारिक आयोजनों में किसी पुराने परिचित से दोबारा मिलने का मौका मिल सकता है।
उपाय: घर के मुख्य द्वार पर चंदन और गुलाबजल मिलाकर छिड़काव करें।
तुला राशि की महिलाएं आज काम को लेकर अधिक गंभीर रहेंगी, लेकिन गुरु का कर्क में गोचर वरिष्ठ अधिकारियों से असहमति या कार्य में रुकावट का संकेत दे रहा है, इसलिए अपनी योजना को शेयर करने से पहले पूरी तरह स्पष्टता बना लें। नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाओं को कोई पुराना आवेदन कॉल में बदल सकता है। कार्यरत महिलाओं को दोहरी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे समय प्रबंधन थोड़ा बिगड़ सकता है। व्यवसायिक महिलाओं को धनतेरस के दिन स्टॉक या डिजिटल सेवाओं से जुड़ी कोई डील मिल सकती है।
उपाय: काम की शुरुआत से पहले थोड़ी मिश्री और दही खाएं।
तुला राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकती हैं, खासकर जहां अचानक खर्चों की बात हो; गुरु का कर्क में गोचर आपको शेयर, निवेश या बीमा जैसे मसलों में संशय की स्थिति में ला सकता है। हालांकि धनतेरस का दिन घरेलू खरीदारी के लिए शुभ रहेगा, पर कोशिश करें कि इस बार दिखावे से ज़्यादा उपयोगिता पर खर्च करें। पुराने उधार या अटके पैसे वापस आने की उम्मीद दिख रही है, लेकिन तारीख तय करने में समय लग सकता है।
उपाय: एक सिक्का लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें और माँ लक्ष्मी का स्मरण करें।
इसे भी पढ़ें - Mangal Gochar: सितंबर महीने का मंगल गोचर दे रहा है कुछ शुभ संकेत, कुंभ समेत इन 2 राशियों पर हो सकती है धन की वर्षा
तुला राशि की महिलाएं आज आंखों में जलन का अनुभव कर सकती हैं; गुरु का कर्क में गोचर शरीर के ऊपरी भाग में थकान या ब्लड प्रेशर जैसी परेशानी की तरफ संकेत दे रहा है। कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने वाली महिलाओं को आंखों को बार-बार ठंडे पानी से धोना लाभदायक रहेगा। तले-भुने खाने से बचें और दिन में एक बार हरी सब्जियों का सूप या दाल ज़रूर शामिल करें।
उपाय: रात को सोने से पहले तांबे के लोटे में रखा पानी पीएं।
इसे भी पढ़ें - Tula Rashifal October 2025: इस नए महीने में बढ़ेगा आपका सामजिक स्तर, तुला राशि वाले जानें अपना हाल
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।