फ्लैट डैमेज और मेंटेनेंस के नाम पर मकान मालिक ने रोक ली है सिक्योरिटी मनी? जानिए अपने कानूनी अधिकार

जब हम नौकरी के लिए अपना शहर छोड़कर किसी दूसरी जगह जाते हैं, तो हमें किराए के घर में रहना पड़ता है। किराए पर रहते समय, हम मकान मालिक को किराए के साथ-साथ सिक्योरिटी मनी भी देते हैं। यह सिक्योरिटी मनी हमें तब वापस मिलती है, जब हम घर खाली करके जाते हैं। लेकिन, कई बार मकान मालिक सिक्योरिटी मनी वापस नहीं करने के लिए बहाने बनाते हैं। 
landlord refusing to return your security money over flat damage know your rights

आजकल लोग अपना शहर छोड़कर दूसरे शहर नौकरी करने के लिए जाते हैं। नए शहर पहुंचकर लोग किराए के मकान में जाकर रहने लगते हैं और जब मकान मालिक आपको मकान देता है, तो रेंट के साथ वह सिक्योरिटी मनी भी आपसे दो महीने की ले लेता है। हालांकि, सिक्योरिटी मनी लेने का उद्देश्य यह होता है कि अगर किराएदार मकान को किसी तरह कोई बड़ा नुकसान पहुंचाता है, समय पर किराया नहीं देता है या बिना बताए मकान छोड़कर चला जाता है, तो उस राशि से मकान मालिक भरपाई कर सकता है। आमतौर पर रेंट एग्रीमेंट में लिखा होता है कि किराएदार जब मकान खाली करेगा और अगर किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ होगा, तो मकान मालिक को सिक्योरिटी मनी वापस करनी होगी।

लेकिन असल जिंदगी में कई बार मकान मालिक किराएदार को सिक्योरिटी मनी देने में आनाकानी करने लग जाते हैं, जिसकी वजह से विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। आमतौर मकान मालिक का कहना होता है कि घर को नुकसान पहुंचा है, जैसे दीवारों का पेंट हल्का हो गया है, टाइल्स पर स्क्रैच हैं या फर्नीचर डैमेज हुआ है। ये चीजें आमतौर रोजाना इस्तेमाल की जाती हैं और इनका नुकसान दिखाकर कई बार मकान मालिक सिक्योरिटी मनी को रोक लेते हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि अगर आपके साथ ऐसा होता है, तो आपको क्या करना चाहिए। आपके कानूनी अधिकार क्या हैं और आप कैसे सिक्योरिटी मनी वापस पा सकते हैं।

किरायेदार के अधिकार क्या हैं?

Security Deposit Refund Law India

जब आप किराए के घर में रहते हैं, तो आपके पास कुछ बुनियादी अधिकार होते हैं जिन्हें कानून द्वारा मान्यता मिली होती है। खासकर जब आपने सिक्योरिटी मनी जमा की होती है।

नेचुरल वियर एंड टियर

अगर आपके किराए के मकान की दीवारों का रंग हल्का हो गया है, फर्श पर स्क्रैच आ गई है और सामान पुराने हो गए हैं, तो इसे नेचुरल वियर एंड टियर माना जाता है। ऐसे में मकान मालिक ये कारण बताकर आपकी सिक्योरिटी मनी को नहीं रोक सकता है।

रेंट एग्रीमेंट की शर्तों को माना जाएगा

अगर आपने रेंट एग्रीमेंट बनवाया है, तो साफ आपको लिखवा देना चाहिए कि सिक्योरिटी डिपॉजिट 30 दिन में वापस की जाएगी। ऐसे में एग्रीमेंट को कानूनी रूप से वैध माना जाता है और मकान मालिक को उसके अनुसार सिक्योरिटी मनी को वापस करना पड़ेगा।

मकान मालिक को नुकसान का सबूत देना होगा

अगर मकान मालिक दावा करता है कि आपने उसके मकान को नुकसान पहुंचाया है, तो उसे सबूत पेश करने होंगे। मकान मालिक को उसके लिए फोटो या वीडियो, रिपेयरिंग का बिल सबूत के रूप में दिखाना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- अगर किराएदार घर खाली करने से इनकार कर दे तो क्या करें? फटाफट जान लीजिए

आप कानून के तहत मुआवजा मांग सकते हैं

अगर मकान मालिक बिना वजह आपकी सिक्योरिटी मनी रोक लेता है, तो आप वकील से संपर्क करके उसे लीगल नोटिस भेज सकते हैं। आप उससे सिक्योरिटी मनी के साथ हर्जाना भी मांग सकते हैं।

किराए का मकान लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें

Flat Damage Security Deposit India

जब आप कोई मकान किराए पर लेते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आप परेशानी से बच सकते हैं।

  • जब आप किराए पर कोई मकान लेते हैं, तो लेते समय उसकी वीडियो बनाना जरूरी होता है ताकि लौटाते समय आप मकान मालिक को सबूत के तौर पर दिखा सकें।
  • रेंट एग्रीमेंट को ध्यान से पढ़ें और उसमें लिखे सिक्योरिटी डिपॉजिट को कब और कैसे लौटाना है। इसके बारे में साफ-साफ मेंशन करवाना जरूरी है।
  • मकान खाली करते समय मकान मालिक को खाली करने की लिखित सूचना दें ताकि आप अपने लिए सबूत रख सकें।
  • अगर आपने सिक्योरिटी मनी को ऑनलाइन ट्रांसफर किया था, तो उसका पूरा रिकॉर्ड रखें।

अगर मकान मालिक सिक्योरिटी मनी वापस नहीं करता तो क्या करें?

पहले तो अपने मकान मालिक से बातचीत करके विवाद को सुलझाने की कोशिश करें। अगर बात नहीं बन रही है, तो आप लीगल नोटिस भेज सकते हैं। इसके बाद आपका मामला लोअर कोर्ट भेजा जाएगा और वहां पर दोनों पक्षों की सुनवाई हो सकती है। अगर फैसला आपके पक्ष में आता है, तो मकान मालिक को सिक्योरिटी मनी के साथ हर्जाना भी भरना पड़ सकता है। कानूनी सलाह के लिए आप किसी वकील से मदद ले सकते हैं।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit -freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP