25 साल बाद टेलिविजन जगत का सबसे चर्चित शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी...' वापिस ऑन एयर होने जा रहा है। जब इस टीवी सीरियल के 2 सीजन के आने की बात चली और तब से यह बात चर्चा में है कि सीरियल में तुलसी विरानी का रोल प्ले कर रही नेत्र एंव अभिनेत्री स्मृति ईरानी प्रति एपिसोड कितना वेतन दिया जाएगा। खबरें तो यह भी आ रही हैं कि पहले सीजन में स्मृति को प्रति एपिसोड 1800 रुपये वेतन दिया जाता था, मगर अब यह कीमत बढ़कर लाखों तक पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं, अब तो लोग यह तक जानना चाहते हैं कि उनकी प्यारी तुलसी बहू असल जिंदगी में कितने पैसे वाली हैं। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि स्मृति ईरानी के पास कितने बंगले, कितनी कारें, ज्वेलरी और बैंक बैलेंस है। स्मृति कितनी प्रॉपर्टी की मालकिन हैं, आज इसका पूरा चिट्ठा हम आपके सामने खोलकर रख देंगे।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी...सीजन-2'में स्मृति को मिल रहे हैं प्रति एपिसोड इतने रुपये?
स्मृति ईरानी अभी केवल क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी सीरियल ही कर रही हैं और मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्हें प्रति एपिसोड 14 लाख रुपये दिए जा जाएंगे। हालांकि, उनका वेतन इससे ज्यादा भी हो सकता है। मगर 14 लाख रुपये के हिसाब से उनकी एनुअल इंकम देखी जाए तो सालभर में वो 50 करोड़ रुपये से भी अधिक कमा सकती हैं, यदि वह लगातार 30 दिन काम करती हैं, जो कि संभव नहीं है। वही यह राशि उनकी वर्तमान की टोटल नेटवर्थ से भी ज्यादा हो जाएगी।
View this post on Instagram
स्मृति ईरानी के पास कितने घर हैं?
मुंबई में ही स्मृति के पास 3 घर है और एक घर उनके पास गोआ में भी है। घर की बात चल रही है तो आपको बता दें कि दिल्ली और अमेथी में भी उनके पास 1-1 घर है। अमेठी वाला घर तो स्मृति ने वर्ष 2024 में ही खरीदा है। वर्ष 2023-2024 में लोक सभा इलेक्शन के दौरान जब उनसे चुनावी हलफनामा भरवाया गया था, तब उन्होंने उसमें यह खुलासा भी किया था कि उनके पास लगभग 5,52,50,000 के रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है। वहीं स्मृति के पास लगभग 3,72,80,000 रुपये की एग्रीकलचर लैंड, 1,69,00,000 रुपये की नॉन एग्रिकलचर लैंड और 23,60,000 रुपये की कमर्शियल बिल्डिंग है।
इसे जरूर पढ़ें:Birthday Special: टीवी सीरियल की फेमस ‘तुलसी बहू’ और लोकप्रीय नेता स्मृति ईरानी से जुड़े रोचक सवाल
View this post on Instagram
स्मृति ईरानी के पास कितनी गाड़ियां हैं?
कार की बात करें तो स्मृति के पास अपनी एक एमजी मोटर्स की हैक्टर है, जिसकी कीमत 27,86,053 रुपये है, वहीं उनके घर में अन्य गाड़ियां भी हैं, जिनकी पुख्ता जानकारी हमें नहीं है, मगर एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू में स्मृति ने बताया कि जब क्योंकि सास भी कभी बहू के फर्स्ट सीजन में जब वो काम करती थीं, तब न तो उनके पास एक भी घर था और न ही एक भी गाड़ी। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि स्मृति ईरानी ने 25 सालों में कितनी तरक्की कर ली है।
स्मृति ईरानी के पास कितने रुपये की है ज्वेलरी?
स्मृति ईरानी के पास 38,53,446 रुपये की कुल ज्वेलरी है, जिसमें से 10,82,750 रुपये की डायमेंड, 3,73,375 की सेमीप्रेशियस स्टोन ज्वेलरी और 2,04,877 रुपये का चांदी का समान है। यह भी जानकारी उस चुनावी हलफनामे में थी, जो वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए भरा था। यदि वर्तमान समय के हिसाब से रेट लगाए जाएं, तो यह कीमत अधिक भी हो सकती है।
इसके अलावा स्मृति ईरानी के पोस्ट ऑफिस अकाउंट में लगभग 34,27,936 रुपये की सेविंग है, जो अब बढ़ भी गई होगी। वहीं उनके पास 1,37,30,765 के बॉन्ड्स, डिबेंचर और शेयर्स हैं। इतना ही नहीं, लगभग 64,98,395 रुपये की बैंक इंवेस्टमेंट भी है। पूरा हिसाब किताब लगाने बैठें, तो स्मृति ईरानी लगभग 20 से 22 करोड़ की नेट वर्थ रखती हैं, जो अमीर होने के लिए काफी है।
इसे जरूर पढ़ें:वजन बढ़ने का जिम्मेदार करण जौहर को मानती हैं स्मृति ईरानी
हमने यह सभी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स सोशल मीडिया एकाउंट्स पर स्मृति ईरानी द्वारा खुद की गई पोस्ट और माई नेता डॉट इंफो से ली हैं। उम्मीद है कि आपको यह जानकर अच्छा लगा होगा कि आपकी तुलसी विरानी उर्फ स्मृति ईरानी कितने पैसे वाली हैं। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो आप इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह नेट वर्थ से जुड़े और भी लेख पढ़ने के लिए हरजिंदगी को देखते रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों