कृतिका कामरा की अपने भाई राहुल से है ऐसी बॉन्डिंग

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-24, 13:10 IST

कृतिका ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि वो अपने भाई के बेहद करीब हैं और उनके बिना नहीं रह सकतीं।

kritika kamra bonding with her brother
kritika kamra bonding with her brother

भाई-बहन के रिश्तों के बारे में बहुत कुछ कहा, लिखा और पढ़ा है लेकिन, जब भी इस ख़ास रिश्ते के बारे में बात होती है तो सभी के पास अपनी-अपनी कहानियां होती हैं जिसे दोहराने में वो बोर भी नहीं होते। ऐसी ही एक छोटी सी कहानी है टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा और उनके भाई राहुल कामरा की।

कृतिका ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि वो अपने भाई के बेहद करीब हैं और उनके बिना नहीं रह सकतीं। दोनों लड़ते भी खूब हैं मगर, एक-दूसरे से इनका प्यार भी बहुत गहरा है। बता दें कि कृतिका अपने भाई के साथ ही मुंबई में रहती हैं। आइए कृतिका और उनके भाई की बॉन्डिंग के बारे में डिटेल में जानते हैं-

kritika kamra bonding with her brother

कभी-कभी कृतिका बन जाती हैं मां

कृतिका ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं राहुल से बड़ी हूं। इसलिए, कभी-कभी उस पर पूरा हक़ जमाती हूं, कोई काम होता है तो आर्डर देती हूं। वो चिढ़ता है तो मुझे बड़ा मज़ा आता है और क्योंकि छोटा है तो चुपचाप काम कर लेता है। मैं कई सालों से उसके साथ ही रह रही हूं और कई बार मां बन जाती हूं और उसकी अच्छी क्लास लेती हूं। लेकिन जब बहुत बक-बक करती हूं तो वो भी गुस्सा हो जाता है और फिर मुझे सॉरी बोलना पड़ता है।

कृतिका ने बताया कि वो शौकिया तौर पर खाना बनाती हैं मगर grocery शॉपिंग करना उन्हें बिलकुल पसंद नहीं है, इसलिए ये सब कुछ उनका भाई करता है। कृतिका ने कहा, मैं कभी-कभी ही खाना बनाती हूं मगर बहुत टेस्टी बनाती हूं। राहुल को मेरे हाथ का बना खाना बहुत पसंद है। मेरी स्पेशलिटी है दाल खिचड़ी, पुलाव या फिर पास्ता। one-pot डिशेज़ मैं बहुत अच्छा बनती हूं।

kritika kamra bonding with her brother

सपोर्ट सिस्टम और पार्टनर इन क्राइम है मेरा भाई

कृतिका ने आगे कहा कि राहुल मेरा सपोर्ट सिस्टम है और मेरा पार्टनर इन क्राइम भी है। आउटिंग हो, पार्टी करनी हो या फ़िल्म देखने जाना हो... मेरे साथ कोई हो ना हो राहुल ज़रूर होता है। और जब वो मेरे साथ होता है तो मुझे किसी की ज़रूरत फील नहीं होती, हम दोनों छह-सात लोगों के ग्रुप में जितनी मस्ती कर सकते हैं। हम दोनों एक-दूसरे से लड़ते भी हैं और कभी-कभी रात भर जाग कर एक दूसरे की प्रॉब्लम्स भी सॉल्व करते हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं एक दिन भी उससे बात किये बिना रह सकती हूं।

Recommended Video

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP