कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के साथ हुई क्रूरता ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया। डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। भले ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया हो, लेकिन सवाल खत्म नहीं हो रहे हैं। अब तक इस केस को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं, लेकिन अब सवाल शहर में महिलाओं के सेफ्टी पर उठाया जा रहा है।
कोलकाता महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित है? इसका पता आप NCRB (National Crime Records Bureau) की रिपोर्ट से ही लगा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम कोलकाता के पिछले कुछ सालों की सेफ्टी के रिपोर्ट के बारे में जानकारी देंगे।
एनसीआरबी की वर्ष 2022 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, हर साल महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के आंकड़े में कुछ खास फर्क नहीं हुआ। ऐसे में लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि जिस जगह की मुख्यमंत्री खुद एक महिला है, क्या वहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई काम नहीं किया गया?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।