Serial dating meaning:आज की डिजिटल और तेज रफ्तार वाली जिंदगी में रिश्तों का मतलब पूरी तरह से बदल गया है। जहां पहले प्यार का मतलब एक इंसान से जुड़ाव और पूरी जिंदगी साथ निभाने का वादा होता था। वहीं, अब सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स के जमाने में हर दिन रिश्तों के अलग-अलग टाइप्स सामने आ रहे हैं। जी हां, इन रिश्तों के टाइप्स में पहले सिचुएशनशिप, नैनोशिप, फ्रेंड्स विद बेनिफिट, बेंचिंग, क्रंबिंग शामिल थे। लेकिन, अब एक नए शब्द की एंट्री हो गई है और वह है सीरियल डेटिंग।
सीरियल डेटिंग शब्द सुनकर पहली बार में ऐसा लग सकता है जैसे कोई थ्रिलर या सस्पेंस इसमें छिपा है। लेकिन, हकीकत थोड़ी अलग है। सीरियल डेटिंग को समझने से पहले इस शब्द का मतलब समझ लेते हैं, इससे रिलेशनशिप के इस नए कॉन्सेप्ट को समझना आसान हो जाएगा। यहां सीरियल डेटिंग में सीरियल का मतलब बैक-टू-बैक से है और वहीं, डेटिंग का रिलेशनशिप्स से है। आइए, यहां डिटेल में सीरियल डेटिंग का मतलब समझते हैं।
क्या होती है सीरियल डेटिंग?
- सीरियल डेटिंग शब्द का मतलब समझने के साथ ही आपको काफी हद तक इसका कॉनसेप्ट भी समझ आ गया है। अगर नहीं आया तो बता दें, इसका मतलब होता है कि कोई इंसान लगातार एक के बाद एक रोमांटिक रिलेशनशिप्स में आता जाए और कोई ब्रेक न ले।
- उदाहरण के तौर पर समझें, आपका एक ब्रेकअप हुआ है और उसके बाद मौजूदा किसी दोस्त या पसंद के साथ आप रोमांटिक रिश्ते में आ जाएं। फिर ब्रेकअप होने के तुरंत बाद आप नए रिश्ते में आ जाएं तो वह सीरियल डेटिंग कहलाती है।
- सीरियल डेटिंग में अक्सर लोगों को किसी स्टेबल रिश्ते की तलाश नहीं होती है। बल्कि, उनका इंटरेस्ट अकेला न रहने और हमेशा प्यार में रहने में होता है। फिर भले यह प्यार उन्हें किसी एक से मिले या फिर अलग-अलग लोगों से मिलता रहे।
इसे भी पढ़ें: क्या है प्लेसहोल्डर डेटिंग? GenZ की डिक्शनरी में जुड़ा नया शब्द...जानिए मतलब और रिश्ते में इसकी अहमियत
कैसे पहचानें पार्टनर है सीरियल डेटिंग में इंटरेस्टेड?
जल्दबाजी
अगर आप किसी के साथ रिश्ते में आने के बारे में सोच रही हैं, तो पहले यह जांच लें कि पार्टनर आखिरी बार रोमांटिक रिलेशनशिप में कब था। इसके बाद पहले सीधा रोमांटिक रिश्ता न शुरू करें और देखें कि क्या पार्टनर जल्दबाजी में है।
अकेले रहना मुश्किल
अगर पार्टनर पहले ब्रेकअप के बाद अकेले रहने में मुश्किल का सामना कर रहा है और इस वजह से नया रिश्ता खोज रहा है तो यह सीरियल डेटिंग का इशारा हो सकता है।
क्यों टूटा रिश्ता
साथ ही यह जानने की कोशिश करें कि पहला ब्रेकअप क्यों हुआ था और वह रिश्ता कितना लंबा चला था। अगर रिश्ता दूसरे शख्स की कमी की वजह से टूटा था और बहुत शॉर्ट टर्म रिश्ते रहे हैं तो वह भी सीरियल डेटिंग का संकेत हो सकता है।
गलतियों से सबक
रिश्ता टूटने के बाद क्या पार्टनर ने गलतियों से सबक लिया है या नहीं, यह भी जरूर समझें। क्योंकि, अपनी गलतियों से सबक नहीं लेने वाले अक्सर खुद को हर जगह सही मानते हैं।
क्यों सीरियल डेटिंग करते हैं लोग?
इमोशनल
कुछ लोग इमोशनल होते हैं और खालीपन से डरते हैं। ऐसे में वह एक के बाद एक रिश्तों में आते जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: सिचुएशनशिप के बाद आया 'नैनोशिप', जानें क्या होता है इसका मतलब?
कॉन्फिडेंस की कमी
जिन लोगों में कॉन्फिडेंस की कमी होती है। वह लोग भी बार-बार अपने कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने के लिए रिश्तों में जाते हैं और यह प्रूव करने में लग जाते हैं कि वह कितने सिक्योर हैं।
कमिटमेंट का डर
जो लोग लंबा रिश्ता निभाने और एक जगह बंधने से डरते हैं। वह भी अपने रिश्तों को जल्दी-जल्दी तोड़ते हैं और नए रिश्ते खोजने में लग जाते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों