गाड़ी की नंबर प्लेट से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप

Vehicle Number Plate: गाड़ी पर नंबर प्लेट लगी होती है, यह बात तो सभी जानते हैं। इस आर्टिकल में जानें इस नंबर प्लेट से जुड़े कुछ अननोन फैक्ट्स।

 
vehicle number plate

Vehicle Number Plate:अगर आप सड़क पर चल रही किसी भी गाड़ी की नंबर प्लेट को देखेंगे, तो आपको उसपर लिखी हुई अलग-अलग जानकारी दिखाई देगी। इतना ही नहीं कुछ गाड़ियों की नंबर प्लेट का रंग भी अलग होता है। हाल ही में फाइनेंस इंफ्यूलेंसर भानू पाठक ने भी नंबर प्लेट के बारे में अननोन फैक्ट्स बताए। आइए जानते हैं इसके बारे में।

A/F का क्या मतलब होता है?

numbar plate

बहुत बार गाड़ियों की नंबर प्लेट पर ए/एफ लिखा होता है। इसका मतलब है कि गाड़ी के मालिक ने नंबर प्लेट के लिए अप्लाई किया हुआ है। जब तक गाड़ी की परमानेंट नंबर प्लेट नहीं मिलती, तब तक लोग नंबर प्लेट पर Applied For लिख सकते हैं।

पीली नंबर प्लेट

पीले नंबर प्लेट सिर्फ ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ट्रक और बसों में लगी होती है। पीली नंबर प्लेट का इस्तेमाल सिर्फ कमर्शियल यूज के लिए होता है। कमर्शियल यूज के अलावा किसी और मकसद से खरीदी हुई गाड़ियों पर पीली नंबर प्लेट नहीं लगाई जाती है।

नंबर प्लेट पर तीर के निशान क्यों लगे होते हैं?

कुछ गाड़ियों के नंबर प्लेट के ऊपर तीर के निशान लगे होते हैं। ऐसा सिंबल सिर्फ सैनिकों की गाड़ियों पर लगा होता है। सैनिकों की गाड़ियों की अलग से पहचान हो जाए, इस मकसद से यह सिंबल लगाया जाता है।

vehecle numbar plate details

जानें BH नंबर प्लेट में क्या है 21, 22 का मतलब

नंबर प्लेट पर लिखे BH का मतलब भारत से है। इस रजिस्ट्रेशन की खास बात ये है कि इससे किसी भी राज्य के हिसाब से नंबर ट्रांसफर की आवश्यकता नहीं होती है। वहीं 21 और 22 का मतलब गाड़ी का रजिस्ट्रेशन किस साल में हुआ है, यह बताता है।

इसे भी पढ़ेंःकार की प्लेट पर नंबर की जगह लिखा पापा, पुलिस ने किया कुछ ऐसा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP