इन कारणों को जानने के बाद आप भी करेंगी खुद को डिजिटली डिटॉक्स

सोशल मीडिया और इंटरनेट आज के समय में हर किसी के जीवन का एक अहम् हिस्सा है। लेकिन कभी-कभी इससे ब्रेक लेना भी उतना ही जरूरी हो जाता है। जानिए इस लेख में।

 

take a break from social media tips

आज के समय में शायद ही कोई महिला हो जो इंटरनेट या सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना करती हो। पूरी दुनिया की खबर जानने से लेकर दुनिया से कनेक्टेड रहने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। इसलिए हर महिला अपने फोन में अलग-अलग एप डालकर लोगों से कनेक्टेड रहने की कोशिश करती हैं। यह कान्सेप्ट देखने व सुनने में भले ही अच्छा लगता हो। लेकिन एक सच यह भी है कि आपको हर दिन खुद को डिजिटली डिटॉक्स भी करना चाहिए। दिन की शुरूआत में सबसे पहले फोन चेकर करने से लेकर पूरा दिन लैपटॉप पर कब निकल जाता है, इसका हमें पता ही नहीं चलता।

इतना ही नहीं, सोते-सोते भी हम सभी कुछ वक्त फेसबुक पर बिताना पसंद करती हैं। हो सकता है कि आपकी दिनचर्या भी कुछ ऐसी ही हो। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो आपको आज से ही खुद को डिजिटली डिटॉक्स करना शुरू कर देना चाहिए। अब आप सोच रही होंगी कि आपको इसकी क्या जरूरत है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से आपको खुद को सोशल मीडिया और डिजिटल दुनिया से ब्रेक देना चाहिए-

इसे भी पढ़ें:सोशल मीडिया के इन 5 ऐप्‍स के बिना अधूरी है हमारी जिदंगी

बिजी होती लाइफ

take a break from social media ditox inside

अगर आप अपना एक लम्बा समय सोशल मीडिया पर बिताती हैं तो यकीनन इससे आपको यह अहसास होगा कि आपकी लाइफ बहुत अधिक बिजी है और अपने दिनचर्या के काम करने के लिए भी आपके पास समय नहीं है। दरअसल, हमारे फोन पर एक नोटिफिकेशन आता है और फिर जब हम सोशल मीडिया खोलती हैं तो यह पता ही नहीं चलता कि उसे स्क्रॉल करते हुए हमने अपना कितना समय नष्ट कर दिया। ऐसे में दिन में कुछ घंटों के लिए अपने फोन को बंद कर लें या फिर साइलेंट कर दें। इसके बाद आपको अपनी लाइफ की बिजीनेस यकीनन काफी कम लगने लगेगी।

सिर्फ ऑनलाइन फ्रेंडशिप

take a break from social media inside

आज के समय में लोग अपनी हर जरूरत के लिए सिर्फ और सिर्फ इंटरनेट पर ही निर्भर हैं। सोशल मीडिया ने दोस्ती के दायरे को भी ऑनलाइन तक सीमित कर दिया है। (ऑनलाइन डेटिंग) आप सोशल मीडिया पर भले ही घंटों बिताती हों, लेकिन पड़ोस में दोस्ती करने का समय किसी के पास नहीं है। ऐसे में जब आप खुद को सोशल मीडिया और इंटरनेट से ब्रेक देती हैं तो इससे आप रियल लाइफ में दोस्ती करना सीखती हैं।

इसे भी पढ़ें:ये 14 चीजें सोशल मीडिया पर करेंगी शेयर तो उड़ेगा मजाक और हो जाएगी मुश्किल


लक्ष्यों से भटकाव

break from social media inside

सोशल मीडिया सूचनाओं का भंडार है। सोशल मीडिया से हमें सैकड़ों सूचनाएं मिलती हैं, जिनमें नकली समाचारों से लेकर वास्तविक समाचारों का समावोश होता है। कई बार इन समाचारों के कारण हम उन चीजों से विचलित हो जाते हैं जिन पर हमें वास्तव में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होती है। हम अपने लक्ष्य निर्धारित करती हैं क्योंकि हम उन चीजों को अपनी प्राथमिकता के रूप में समझती हैं। लेकिन काम के बीच जब हम सोशल मीडिया पर अपना समय बिताती हैं तो कहीं ना कहीं अपने मूल लक्ष्यों से हमारा भटकाव होता है। इसलिए कुछ समय के लिए स्वयं को डिजिटली डिटॉक्स करें और अपने मूल लक्ष्यों पर ही ध्यान केन्द्रित करें।(रिलेशनशिप को सोशल मीडिया पर शेयर करने के पहले जान लें ये बातें)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP