herzindagi
home and garden

सोप की तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं यह अमेजिंग प्लांट्स, जानिए

ऐसे कई प्लांट्स हैं, जिन्हें सोप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। जानिए इस लेख में। 
Editorial
Updated:- 2022-01-24, 11:55 IST

घर में साबुन का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। यूं तो मार्केट में कई तरह के सोप मिलते हैं। लेकिन इनमें भी प्लांट बेस्ड सोप का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। इससे आपको एक नहीं, बल्कि कई लाभ मिलते हैं। प्लांट बेस्ड साबुन आर्गेनिक होते हैं और इसमें किसी भी तरह के केमिकल्स ना होने के कारण स्किन पर कोई भी नुकसान नहीं होता है।

वैसे सोप के रूप में प्लांट्स का इस्तेमाल करना कोई नई बात नहीं है। एक लंबे समय से प्लांट्स को बतौर सोप यूज किया जा रहा है। कुछ लोग अलग-अलग साबुन को खुशबूदार बनाने के लिए प्लांट्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं दूसरी ओर, कुछ प्लांट्स में ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं, जिसके कारण यह एक बेहतरीन आर्गेनिक सोप साबित हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं-

सोपवोर्ट

plants

अगर साबुन बनाने की बात हो तो उसमें सोपवोर्ट का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है। इस प्लांट की पत्तियों और जड़ों में रस होता है, जिनका उपयोग साबुन के घोल को तैयार करने के लिए किया जा सकता है। इस साबुन के घोल का इस्तेमाल सफाई के लिए किया जाता है। यह सबसे अच्छे पौधों में से एक है जिसे साबुन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इस प्लांट से साबुन तैयार करने के लिए या तो इसकी जड़ों और पत्तियों को आपस में रगड़ें या फिर इसे पानी में उबालकर भी तैयार किया जा सकता है।

बफ़ेलोबेरी

soap plants

बफ़ेलोबेरी एक ऐसा प्लांट है, जो बेहद ही उपयोगी माना गया है। इसका इस्तेमाल ना केवल साबुन बनाने के लिए किया जा सकता है, बल्कि इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं। इसमें सैपोनिन का उच्च स्तर होने के कारण यह साबुन और शैम्पू बनाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। बफ़ेलोबेरी से साबुन का घोल तैयार करने के लिए आप इसकी स्टेम्स और बेरीज को उबलते पानी में रखें।

इसे भी पढ़ें:बीजों के अलावा पत्तों से भी उगा सकते हैं यह पौधे, जानिए

यह विडियो भी देखें

सोप प्लांट

plants as soap

सोप प्लांट को सोप रूट, अमोल और वेवीलीफ सोप के रूप में भी जाना जाता है। स्थानीय लोग इसे कैलिफोर्निया और ओरेगन के क्षेत्रों में साबुन के रूप में उपयोग करते हैं। हालांकि, आप इसकी ताजी पत्तियों को सेंक कर खा भी सकते हैं। यह सबसे अच्छे पौधों में से एक है जिसे साबुन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्लांट में अंदर की तरफ एक व्हाइट हार्ट होता है, जिसे क्रश्ड करने में एक सोपी पदार्थ निकलता है। यह नाजुक कपड़ों के लिए कंडीशनर और कपड़े धोने के साबुन दोनों के रूप में बहुत अच्छा है।

क्लेमाटिस

plants and garden

यह एक बेहद ही खूबसूरत प्लांट है, जिसकी कई टाइप्स होती हैं। अपनी किस्म के आधार पर इसमें कई अलग-अलग रंगों के सुंदर फूल भी लगते हैं। हालांकि, इस प्लांट के पत्ते और फूल दोनों में सैपोनिन की उच्च सांद्रता होती है। जिसके कारण इस प्लांट को भी बतौर सोप इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए, पत्तियों और फूलों को इकट्ठा करें। अब आप इन्हें क्रश करें और फिर उसे उबालें।

इसे भी पढ़ें:अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब


हॉर्स चेस्टनट

home plants

हॉर्स चेस्टनट एक औषधीय प्लांट है और इसके बीज, छाल, पत्ते और फूलों सहित सभी भागों का उपयोग दवाओं के उत्पादन के लिए किया जाता है। इसके बीजों के अर्क को वैरिकाज़ वेन्स के इलाज के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है। यह सबसे अच्छे पौधों में से एक है जिसे साबुन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल करने के लिए सैपोनिन रिच सीड्स लें और एक झाग बनाने के लिए इसे हथेलियों के बीच रगड़ें। आप एक घोल प्राप्त करने के लिए कुचले हुए बीज को रात भर पानी में रख सकते हैं और फिर इसे डिटर्जेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:gardeningknowhow, thespruce, parksconservancy, gardeners & Wikimedia

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।