herzindagi
know about some bollywood actress phobias

दीपिका से लेकर आलिया तक, इन चीजों से डरते हैं आपके फेवरेट स्टार्स

परदे पर कई साहसिक किरदार निभा चुके सेलेब्स रियल लाइफ में कुछ चीजों से डरते हैं। जानिए उनके रियल लाइफ फोबिया के बारे में।
Editorial
Updated:- 2022-02-10, 19:13 IST

हर व्यक्ति जीवन में किसी ना किसी चीज से अवश्य डरता है। भले ही वह इसके बारे में किसी को बताए या ना बताए। कुछ लोग अक्सर दूसरों के सामने भले ही बेहद बहादुर होने का दिखावा करे, लेकिन किसी को उंचाई से तो किसी को जानवरों से तो किसी को अंधेरे से डर अवश्य लगता है। इसी क्रम में, बॉलीवुड सेलेब्स का नाम भी शामिल है। कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड सितारे भी अपनी जिंदगी में किसी न किसी बात से डरते हैं।

इतना ही नहीं, इन सेलेब्स में से कुछ ने तो अपने फोबिया या डर के बारे में पब्लिकली भी बयां किया है। बॉलीवुड सेलेब्स भी आम लोगों से अलग नहीं है। वह भी किसी ना किसी चीज से दूर भागते हैं। इन सेलेब्स में दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारों तक का नाम शामिल है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आपके फेवरिट सेलेब्स और उनके फोबिया के बारे में बता रहे हैं-

आलिया भट्ट

aliaabhatt Phobias

बॉलीवुड की सबसे क्यूट व यंग एक्ट्रेस में नाम आता है आलिया भट्ट का। एक स्टार किड होने के बावजूद भी आलिया ने बॉलीवुड में अपनी जगह खुद बनाई है और कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से ढेरों तारीफें हासिल की है। उन्होंने राज़ी, हाईवे, कलंक और उड़ता पंजाब जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आलिया भट्ट को भी एक चीज का फोबिया है और वह है अंधेरा। जी हां, उनका सबसे बड़ा डर अंधेरा है। इतना ही नहीं, वह अंधेरे में सोने से डरती है और इसलिए सोते समय भी वह अपने कमरे में मंद रोशनी ऑन रखती हैं।

दीपिका पादुकोण

deepika Phobias

दीपिका पादुकोण की गिनती आज के समय की टॉप एक्ट्रेस में होती है। वह जितनी ब्यूटीफुल हैं, उतनी ही स्मार्ट भी। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ ओम् शांति ओम् से की थी और अब तक वह कई बेहतरीन फिल्मों जैसे पद्मावत, राम-लीला, छपाक आदि में नजर आ चुकी है। लेकिन क्या आपको पता है कि दीपिका एक जबरदस्त एक्ट्रेस होने के बावजूद सांपों से डरती हैं। वह सांपों से दूर ही रहना पसंद करती हैं, लेकिन वह प्रकृति के खिलाफ नहीं हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें-कभी बेतुके तो कभी विवादित बयानों के कारण ट्रोल हुए हैं ये सेलेब्स

विद्या बालन

vidyabalan Phobias

बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं विद्या बालन। वह अपनी एक्टिंग स्किल्स से हर किसी को इंप्रेस कर देती है। अलग-अलग फिल्मों के उन्होंनें कई बेहतरीन किरदार निभाएं हैं और हर किसी के लिए वाहवाही लूटी है। एक साड़ी लवर विद्या बालन को बिल्लियों का फोबिया है। उन्हें बिल्लियां और उनकी आवाज़ पसंद नहीं है। वह उन्हें भयानक जानवरों के रूप में देखती है।

सोनम कपूर

sonemkapoor Phobias

अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली सोनम कपूरकई लोगों के लिए रोल मॉडल हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सोनम को लिफ्ट से डर लगता है और वह कभी भी लिफ्ट में अकेली नहीं जाती हैं। वह सोचती है कि लिफ्ट बीच में ही रुक जाएगी और वह मर जाएगी। इसलिए, वह ज्यादातर समय लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। वैसे सोनम का यह फोबिया कहीं ना कहीं उनकी फिटनेस में उनकी मदद भी करता है।

बिपाशा बसु

bipashabasu Phobias

बिपाशा बसु हॉरर फिल्मों की क्वीन हैं। वह कई हॉरर फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसलिए शायद आपको लगता हो कि वह किसी चीज से नहीं डरती हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। आपको यह जानकर हैरानी हो लेकिन बिपाशा वास्तव में अपनी हंसी से डरती है।

इसे जरूर पढ़ें-जानें एक्ट्रेस अमृता सिंह से जुड़े बेहद इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में

सेलिना जेटली

Phobias

किसी का तितलियों से डरना थोड़ा अजीब लग सकता है, क्योंकि यह देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। लेकिन सेलिना को यह फोबिया तब से है जब वह चार साल की थीं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।