herzindagi
know about best and cheap gifting ideas for house warming party main

गृह प्रवेश में जाना है तो इन 8 सस्ते और सुदंर गिफ्टिंग आइडियाज के बारे में जानें

आपको गृह प्रवेश या हाउस वॉर्मिंग पार्टी में जाना है और आप समझ नहीं पा रही हैं की क्‍या दिया जाए तो हम आपको बता रहे हैं कुछ सस्‍ते और सुदंर गिफ्ट्स के बारे में।
Editorial
Updated:- 2020-06-06, 15:45 IST

आपके पास गृह प्रवेश का इनविटेशन आया है और हर बार की तरह इस बार भी आप सोच में पड़ गई हैं कि क्‍या दिया जाए? इनविटेशन आते ही आपको सिर्फ इस बात की चिंता नहीं होती की क्‍या देना है, आपको इस बात की भी चिंता होती है कि आपकी जेब ज्‍यादा ढीली ना हो। साथ ही गिफ्ट ऐसा हो जो आपकी जेब पर भारी ना पड़े और आपके महीने का बजट भी ना बिगड़े। वैसे अगर हम अपनी जेब को थोड़ा ढीला कर भी दें फिर भी गिफ्ट को लेकर असमंजस बना रहता है। सही मायनों में देखा जाए तो एक अच्छा गिफ्ट सोच पाना काफी मुश्किल भरा काम होता है। लेकिन इस मुश्किल काम को आसान करने के लिए आपको सबसे पहले इस बात पर ध्‍यान देना होगा की आप जिनके घर गृह प्रवेश पर जा रही हैं उनकी पंसद या नापसंद क्‍या है, तभी आप सही गिफ्ट का चुनाव कर पाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें: यह Home Decor Mistakes बिगाड़ देंगी आपके घर का लुक

वैसे आमतौर पर इंटीरियर डेकोरेशन का सामान महंगा आता है लेकिन आप अपने बजट को ध्‍यान में रखते हुए ही गिफ्ट का चयन करें और हम इसमें आपकी मदद करेंगे। तो आइए जानते है कि कौन से ऐसे गिफ्ट है जिनको आप हाउस वॉर्मिंग पार्टी में दे सकती हैं।

पेटिंग गिफ्ट करें

अगर मेजबान घर सजाने के शौकीन हैं, तो आप उन्‍हें पेंटिंग गिफ्ट कर सकती हैं। आजकल हर साइज और डिजाइन में पेंटिंग उपलब्‍ध है। आप चाहे तो पेंटिंग ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। ऑनलाइन मिलने वाले पेंटिंग्‍स आपको सस्‍ते में मिल जाएंगी और अगर आप अपनी जेब थोड़ी ज्‍यादा ढीली करना चाहती हैं तो आप किसी पेंटिंग गैलेरी से भी इसे खरीद सकती हैं।

cheap gifting ideas for house warming party inside

गिफ्ट करें बेडशीट

वैसे तो बेडशीट एक आम गिफ्ट है लेकिन इस बार गिफ्ट देते हुए आपको अपने आर्टिस्टीक विजन का परिचय देना होगा। आप अपने दोस्‍त के लिए सुंदर रंगों और डिजाइन वाले बेडशीट खरीद सकती हैं जो उसके बेडरूम की शोभा बढ़ाए और वो जब भी इसे अपने बेड पर बिछाए तो एक बार जरूर आपको याद करें। इस बात का भी ध्यान रखें की बेडशीट का रंग और डिज़ाइन उनकी पर्सनालिटी के अनुकूल ही हो। अगर वो चटक रंगों से परहेज़ करती हैं, तो आप भी उन्हें ऐसा कोई रंग देने से बचे।  

यह विडियो भी देखें

कुशन कवर्स दें

अगर बात किसी करीबी दोस्त के हाउस वॉर्मिंग की है, तो कुशन कवर्स से बेहतर और क्या हो सकता है। दोस्त का घर यानी आपकी चाय पार्टी और गपशप का ठिकाना। तो गपशप के इस कोजी कॉर्नर को खूबसूरत बनाने में अपने दोस्‍त की मदद करें और उसे सुंदर रंगों और डिजाइन से सजे हुए कुशन कवर्स गिफ्ट करें।

 

मूर्तियां या आर्ट एक खूबसूरत गिफ्ट होगा

आप हाउस वॉर्मिंग पार्टी के लिए कोई सुंदर सी मूर्ति या आर्ट दे सकती हैं। ये एक खूबसूरत गिफ्ट होगा, जैसे भगवान बुद्ध या गणेश की मूर्ति। आर्ट में आप किसी भी तरह की कलात्मक चीज को चुन सकती हैं। लेकिन इसे खरीदते हुए मेजबान की पसंद का ख़्याल जरूर रखें।

know about  best and cheap gifting ideas for house warming inside

 

कालिन या कॉरपेट दे सकती हैं

आपकी जेब का और मेजबान की पसंद का ख्‍याल रखते हुए आप कालिन या कॉरपेट गिफ्ट कर सकती हैं। कॉरपेट हर साइज में उपलबध होते हैं और इनकी कारीगरी भी देखने लायक होती है, जो आपके दोस्‍त के घर को एक नया लुक देगी।

 best and cheap gifting ideas for house warming party inside

क्रॉकरी भी है अच्छा ऑप्शन

अगर आपकी दोस्‍त को बरतनों का शौक है और वो क्रॉकरी सेट की शौकीन हैं तो ये उनके लिए बेस्‍ट गिफ्ट होगा। उन्हें आप डिनर सेट या टी-सेट भी दे सकती हैं। अगर हैंडमेड क्रॉकरी सेट खरीद सके तो ये एक यूनिक गिफ्ट होगा।

मिरर देना भी रहेगा सही

एक नए बने घर के लिए खूबसूरत सा आईना सही गिफ्ट रहेगा। ये आपके दोस्‍त के घर की रोनक को बढ़ा देगा। आजकल बाजार में हर साइज, फ्रेम और रंग के मिरर मिलते है जो खासातौर पर इंटीरियर डेकोरेशन को को ध्‍यान में रखकर बनाए जाते हैं।

know about  best gifting ideas for house warming party inside

इसे जरूर पढ़ें: अपने घर को इंट्रेस्टिंग लुक देने के लिए चुन सकती हैं ये 4 कलर

टेबल लैम्प देना सही रहेगा

टेबल लैम्प भी बड़े काम के होते हैं और ये दिखने में काफी आकर्षक भी लगते हैं। अगर आप बेडरूम को ध्‍यान में रखते हुए टेबल लैम्प दे रही हैं, तो इसे जोड़ी में दें, ताकि वो बेड के दोनों तरफ रखी जा सके। अगर आपका बजट कम है तो आप लिविंग रूम के लिए लैम्प दे सकती है, आप कंटेम्प्रेरी या ओल्ड-फ़ैशन्ड लैम्प्स चुन सकती हैं।

वैसे हाउस वॉर्मिंग पार्टी के लिए गिफ्ट चुनने का सबसे बुनियादी तरीका है, घर से जुड़ी चीजें ही गिफ्ट करें, जो उनके नए घर के डेकोर कलेक्शन को बढ़ाएं।

Photo courtesy- (freepik.com)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।