image

Vastu Upay: इन दिनों में न करें गृह प्रवेश, वास्तु के अनुसार हो सकते हैं ये नुकसान

Griha Pravesh New Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप भी ग्रह प्रवेश के समय पॉजिटिवि चाहते हैं, तो इस शुभ कार्य को करने से पहले सही मुहूर्त और दिन का ध्यान रखें। इससे ही आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। साथ ही सकारात्मकता बरकरार रहेगी।
Editorial
Updated:- 2025-12-09, 12:57 IST

नए घर को बनवाना और गृह प्रवेश करना हर किसी का सपना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई अपने हिसाब से घर को तैयार करके उसमें रहने का सपना देखता है, लेकिन हमारी एक गलती से घर में नेगेटिविटी आ सकती है, जिसकी वजह से हमारी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं। खासकर गृह प्रवेश करते समय सही दिन का ध्यान रखना। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर सही दिन में प्रवेश नहीं होता है, तो इसका प्रभाव हमारे घर पर नजर आता है ऐसे में आपको किन दिनों में नहीं करना चाहिए गृह प्रवेश इसकी जानकारी एस्ट्रोलॉजर और वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट रिद्धि बहल ने शेयर की है।

कौन से दिन न करें ग्रह प्रवेश

एस्ट्रोलॉजर और वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट रिद्धि बहल के अनुसार, आपको कभी भी मंगलवार और शनिवार के दिन गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यह दिन गृह प्रवेश के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं। इसके अलावा आपको चतुर्थी, नवमी और चतुर्दशी व अमावस्या, पूर्णिमा तिथि को भी गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए। आप इसके अलावा अन्य तिथि और दिन का चुनकर उस दिन नए घर में प्रवेश कर सकती हैं। इसके बारे में आप चाहें तो अपने पंडित जी से भी जानकारी ले सकती हैं।

2 - 2025-12-09T113012.304

गृह प्रवेश के लिए कौन के दिन होते हैं शुभ

एक्सपर्ट के बताए गए अनुसार, गृह प्रवेश के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन सबसे अच्छे माने जाते हैं। इसके अलावा शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, एकादशी और त्रयोदशी तिथि भी गृह प्रवेश के लिए शुभ मानी गई हैं। इसलिए आप इन तिथि पर अपने घर के गृह प्रवेश की पूजा रखकर नए घर में जा सकती हैं।

1 - 2025-12-09T113008.539

इसे भी पढ़ें: फाइनेंशियल ग्रोथ और नौकरी में प्रमोशन के लिए इन वास्तु टिप्स से सेट करें अपना वर्कस्पेस, एक्सपर्ट की जानें राय

गृह प्रवेश करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • मुख्य द्वार पर तोरण, आम या अशोक के पत्ते, और बंधनवार लगाएं।
  • दरवाजे पर स्वास्तिक और श्री का चिन्ह बनाना शुभ रहता है। इसलिए गृह प्रवेश से पहले इसे लगाएं।
  • एक चौकी पर कुंभ, नारियल और गंगाजल रखें।
  • घर के अंदर कदम रखने से पहले गौरी-गणेश का ध्यान करें।
  • गृह प्रवेश के दिन अपने अनुसार दान करना चाहिए।

3 - 2025-12-09T113006.067

 

इसे भी पढ़ें: Bedroom Ka Vastu: क्या आप भी बेडरूम में रखती हैं लव सिंबल? रिश्ते में प्यार नहीं, बन सकती है दरार की वजह; जानें वास्तु नियम

गृह प्रवेश करते समय हर चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहेगी। साथ ही आपके परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। इसके लिए आप चाहें तो अपने पंडित या एक्सपर्ट से सही दिन की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Shutterstock/ Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;