किचन से डेकोर तक, कोटला मार्केट में सस्ते में मिलेंगे ये सामान

अगर आप सस्ते में किचन का सामान साथ ही घर के लिए डेकोर आइटम्स लेना चाहती हैं तो आप कोटला इ मार्केट जा सकती हैं।
kotla market

घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप तरह-तरह की डेकोर के आइटम्स लती हैं तो, इसी के साथ किचन में इस्तेमाल होने बर्तन भी आपके किचन को खूबसूरत बढ़ाने का काम करते हैं। यह सारा सामना आपको सस्ते और सही कीमत में मिल जाए इसके लिए आप बेस्ट मार्किट की तलाश में रहती हैं। अगर आप दिल्ली या एनसीआर में रहते हैं तो आप किचन से डेकोर तक के आइटम लेने के लिए कोटला मार्केट जा सकती हैं। इस मार्किट से आप किचन से डेकोर तक का सामान कई सारे ऑप्शन साथ ही, सस्ते कीमत में मिल सकता है।

सस्ते दाम में मिल जाएगा किचन का सामान

kotla market

इस मार्केट में आपको स्टील और नॉन-स्टिक बर्तन सस्ते में मिल जाएंगे। बर्तन में आप यहां से कढ़ाई, तवा, कुकर, पैन, थाली, गिलास आदि भी ले सकती हैं। इसी के साथ आपको क्रॉकरी यहां पर सस्ते दाम में मिल जाएंगी। क्रॉकरी में आप यहाँ से डिनर सेट और क्रॉकरी में आप कप, प्लेट, कटोरी साथ हो डिनर टेबल रखने वाला बर्तन सस्ते दाम में ले सकती हैं।

किचन के बर्तन में आप यहाँ से मिक्सर-ग्राइंडर और ब्लेंडर साथ ही, प्लास्टिक और स्टील के कंटेनर आदि भी 200 से 1000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-नए फ्लैट में शिफ्ट हो रहे हैं बैचलर, तो किचन के लिए ये चीजें जरूर खरीदें

होम डेकोर का सामान मिलेगा सस्ता

kotla market (2)

होम डेकोर में आप यहां से वॉलपेपर, वॉल हैंगिंग, पर्दे, कुशन कवर, लाइटिंग लैम्प्स, टेबल मैट्स सस्ते दाम में ले सकती हैं। इसी के साथ आपको यहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान साथ ही, प्लास्टिक और स्टील की अलमारियां भी सस्ते दाम में ले सकती हैं।

इस बात का रखें ध्यान

कोटला मार्केट में शॉपिंग करने के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, यहां पर कई सारी दुकानें हैं और इन सभी दुकानों में जाकर आप चीजों का मोल-भाव करें और इसके बाद ही सामना लें साथ ही आप बार्गेनिंग जरुर करें। इसी के साथ आप यहां से थोक के भाव में सामान खरीदें तो ये सामना आपको सस्ते में मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें-वुडेन फर्नीचर खरीदते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit - her zindagi/meta ai
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP