herzindagi
khap panchayat case supreme court says its illegal to stop marriage of two main

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खाप पंचायत को दो व्यस्कों की शादी को रोकना गैरकानूनी

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए हाल के फैसले के अनुसार अब दो व्यस्कों की शादी पर खाप पंचायत द्वारा एतराज जताना गैरकानूनी होगा।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-02, 14:14 IST

आए दिन खाप पंचायत किसी ना किसी जोड़ी की शादी पर एतराज जताते रहती थी। जिसके कारण कई सारे गैरकानूनी मामले नजर में आए थे और ऑनर कीलिंग के नाम पर हजारों नवयुवकों की जान चली गई थी। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। 

क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दए अपने फैसले में कहा है कि अब दो व्यस्कों की शादी पर खाप पंचायत द्वारा एतराज जताना गैरकानूनी होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने दो अलग धर्मों या जातियों के व्यस्कों के बीच आपसी रजामंदी से होने वाली शादी के मामले में खाप पंचायत जैसे समूह के दखल को पूरी तरह गैरकानूनी करार देते हुए इन पर पाबंदी लगा दी। 

तीन सदस्यीय बेंच ने जारी की गाइडलाइन

यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यीय बेंच ने सुनाया है। इस बेंच में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ शामिल थे। इस बेंच ने इस तरह के गैरकानूनी हस्तक्षेप को रोकने के लिए गाइडलाइन भी जारी की। यह गाइडलाइन संसद से कानून बनने तक लागू रहेगी। 

khap panchayat case supreme court says its illegal to stop marriage of two in

लव मैरिज करने वालों को मिलेगी राहत

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला उन जोड़ों के लिए राहत लेकर आया है जो धर्म और जाति के बाहर शादी करते थे। जिसके कारण उन्हें कभी गांव से निकाल दिया जाता था तो कभी उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता था। कई मामलों में तो जोड़ों की हत्या भी कर दी जाती थी। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला अपनी रजामंदी से शादी करने वाले दपंतियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।  

एनजीओ शक्ति वाहिनी ने डाली थी याचिका 

ऑनर कीलिंग और खाप पंचायत को लेकर एनजीओ शक्ति वाहिनी ने याचिका डाली थी। यह याचिका 2010 में डाली गई थी। कोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनाए गए फैसले में खाप पंचायतों पर पाबंदी लगाने के साथ ही दिशानिर्देश प्रतिपादित किए हैं। इस संगठन ने ऐसे दपंतियों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था, ताकि इज्जत के नाम पर उनकी हत्या नहीं की जा सके।

बेंच ने इस महीने की शुरुआत में जनहित याचिका पर सुनवाई पूरी करते हुए कहा था कि दो व्यस्कों की अपनी मर्जी से शादी करने के फैसले में कोई भी तीसरा पक्ष हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। 

यह विडियो भी देखें

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।