इन्वर्टर की बैटरी सही तरीके से काम करे, इसके लिए इसका सही रखरखाव बहुत जरूरी है। बैटरी की अच्छी हेल्थ के लिए इसके पानी का स्तर सही होना, चार्जिंग और बैटरी के टर्मिनलों को साफ रखना शामिल है। इन सभी बातों का ध्यान रखने से बैटरी की लाइफ अच्छी होती है और इससे जुड़ी कोई समस्या भी नहीं आती। लेकिन, क्या इन्वर्टर की बैटरी को प्लास्टिक बॉक्स में न रखने से उसकी लाइफ पर असर पड़ सकता है? इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे।
दरअसल, इन्वर्टर की बैटरी के साथ मिलने वाले प्लास्टिक बॉक्स बैटरी की हेल्थ पर असर डाल सकता है, और कभी-कभी बैटरी खराब भी हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको यह जानकारी देंगे कि इन्वर्टर की बैटरी को प्लास्टिक बॉक्स में रखने से क्या फायदे हो सकते हैं।
बैटरी की प्लेट्स पर नहीं पड़ता असर
प्लास्टिक बॉक्स में बैटरी अपनी जगह पर टिकी रहती है, और इसी वजह से उसकी लाइफ अच्छी होती है। दरअसल, बैटरी को बार-बार या ज्यादा हिलाने से बैटरी के अंदरूनी हिस्सों पर दबाव पड़ता है। प्लास्टिक बॉक्स बैटरी को हिलने से रोकता है, जिससे बैटरी जल्दी खराब नहीं होती।
इसे भी पढ़ें-Ac का पानी या फ्रिज की पिघली बर्फ का पानी, इनवर्टर की बैटरी में डालने के लिए क्या है बेस्ट ?
बैटरी का परफॉर्मेंस रहता है सही
अगर आप बैटरी को बॉक्स में न रखकर खुले में रखती हैं, तो इसके टर्मिनलों पर धूल और गंदगी जमा हो जाती है। इस वजह से बैटरी के चार्जिंग-डिस्चार्ज से में दिक्कत आती है और बैटरी के परफॉरमेंस पर असर पड़ता है। वहीं, बैटरी को बॉक्स में रखने से यह साफ-सुथरा भी रहता है।
बैटरी की सही तरह से होती है चार्जिंग
बैटरी को बॉक्स में न रखने से वेंटिलेशन की समस्या हो सकती है। इस वजह से बैटरी पर असर पड़ता है और बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। दरअसल, बैटरी चार्ज होते समय हाइड्रोजन गैस छोड़ती है, और अच्छे प्लास्टिक बॉक्स में वेंटिलेशन के लिए सही जगह होती है, जिसकी वजह से बैटरी की सही तरह से चार्जिंग होती है, साथ ही उसका परफॉरमेंस भी सही रहता है।
अगर आप भी इन्वर्टर की बैटरी को प्लास्टिक बॉक्स में रखती हैं, तो आपकी बैटरी की हेल्थ अच्छी रहेगी। साथ ही, यह प्लास्टिक बॉक्स बैटरी को बाहरी नुकसान, गंदगी और सुरक्षा खतरों से बचाता है।
इसे भी पढ़ें-बेडरूम या हॉल कहां पर इन्वर्टर लगवाना रहता है सही? यहां जानें एक्सपर्ट से जवाब
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों