कमरे में लगा है 3D वॉलपेपर, इन 4 बातों का रखें ध्यान...लंबे समय तक टिका रह सकता है डिजाइन

How To Maintain 3D Wallpaper: घर को कम पैसे में अपना मनपसंद लुक देने के लिए आज के समय लोग वॉलपेपर का इस्तेमाल करते हैं। यह न केवल बाजार में आसानी से मिल जाते हैं बल्कि इसमें पैसा भी कम खर्च होता है। चलिए जानते हैं इन्हें लंबे समय तक कैसे मेंटेन रख सकते हैं।
image

Wallpaper Cleaning Tips: घर को सुंदर बनाने के लिए अधिकतर लोग बाजार में मिलने वाले डेकोरेशन आइटम्स से साथ-साथ दीवारों पर ट्रेडिंग और यूनिक डिजाइन बनवाते हैं। इसके अलावा लंबे समय तक दीवारों को नया जैसा रखने के लिए कई बार लोग टाइल्स और पत्थर लगवाते हैं। लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे इसका ट्रेंड पुराना हो जाता है। साथ ही इसमें लागत में ज्यादा आती है। ऐसे में अपने घर की दीवारों को एवरग्रीन रखने के लिए आमतौर पर लोग वॉल पेपर लगवाना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे लगाने में न केवल लागत कम आती बल्कि अपना मनपसंद डिजाइन लगवा सकते हैं। हालांकि अगर इसका सही देखभाल न किया जाए, तो इन्हें खराब होने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

अगर आपने अपने घर में 3डी वॉलपेपर लगवा रखा है, तो इस लेख में आज हम आपको उन चार बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इसे लंबे समय तक कैसे नया जैसा बनाकर रख सकते हैं।

केमिकल युक्त क्लीनिंग प्रोडक्ट का न करें इस्तेमाल

How to Prevent wallpaper damage

कमरे में लगे वॉलपेपर को साफ करने के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। केमिकल होने की वजह से कई बार वॉलपेपर पर बनी डिजाइन पर इस्तेमाल हुए कलर निकलने लगते हैं। इस वजह से वह कम समय में खराब हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें साफ करने के लिए घर पर क्लीनिंग सॉल्यूशन तैयार करें। इसके लिए एक कटोरी में नींबू का रस, पानी और बेकिंग सोडा डालें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर स्प्रे बोतल में भरकर कॉटन कपड़े पर स्प्रे कर वॉलपेपर साफ करें।

इसे भी पढ़ें-Wall Cleaning Tips: दीवारों पर लगे तेल के जिद्दी दाग-धब्बों को इन 3 तरीकों से करें साफ, नहीं होगा 1 भी रुपया खर्च

नमी से बचाव

वॉलपेपर को नमी और आद्रता से बचाएं। बाथरूम या रसोई जैसे गीले स्थानों में इनका इस्तेमाल करने से वॉलपेपर जल्दी खराब हो सकता है। अगर नमी ज्यादा है, तो वेंटिलेशन का ध्यान रखें। वॉलपेपर को डायरेक्ट पानी की मदद से न धूलें और नहीं गिला कपड़ा इस्तेमाल करें।

अच्छे से करें पेस्ट

How to Clean wallpaper

अगर आप खुद से वॉलपेपर को लगा रहे हैं, तो इसे लगाते समय पेस्टिंग का खास ध्यान दें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप इसे अच्छे से नहीं पेस्ट करते हैं, तो वह कुछ समय के बाद निकलने लगेगा। वॉलपेपर लगाने से पहले दीवार को अच्छे से साफ करें। अगर दीवार गीली या धूल से भरी है, तो वॉलपेपर जल्दी से उखड़ सकता है।

वॉलपेपर से चिपका कर न रखें फर्नीचर

कमरे की दीवार पर लगे वॉलपेपर को लंबे समय तक नया रखने के लिए ध्यान रखें कि किसी प्रकार के फर्नीचर को उससे चिपकाकर न रखें। अगर आप ऐसा करती हैं, तो दबाव और नमी होने के कारण वॉलपेपर के निकल और फट सकता है।

इसे भी पढ़ें- ईंट की सतह पर लगी है काली फफूंदी? जानें कैसे करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP