ईंट की सतह पर लगी है काली फफूंदी? जानें कैसे करें साफ

क्या आपके ईंट की दीवार पर काली फफूंदी लग गई है, चलिए जानते है इसे साफ करने का आसान तरीका।

easy mold cleaning tips

कई बार नमी की वजह से दीवार पर फफूंदी लग जाती है। अगर आपके घर के दीवार का हाल भी ऐसा ही है तो अपनी दीवार को फफूंदी से बचाने के लिए इन कारगर उपायों को अपनाएं। इनकी मदद से आपके घर में लगे फफूंदी आसानी से साफ हो जाएंगा।

ईंट के दीवार को साफ करें

सबसे पहले आपको झाड़ू से ईंट की दीवार को अच्छी तरह साफ करना चाहिए। जिस भी दीवार पर फफूंदी लगा है उस दीवार को हमेशा साफ करना जरुरी होता है। ऐसा करने से फफूंदी आसान तरीके से निकल जाता है। झाड़ू की जगह आप बर्श का भी इस्तेमाल कर सकते है।

विनेगर से घोल बनाएं

how to clean mold easy

अब आपको 2 कप विनेगर में 4 कप गुनगुना पानी डालकर मिलाएं। अब तैयार घोल में स्पंज भिगोकर अतिरिक्त पानी निचोड़ें और ईंट की दीवार की सफाई करें। आपको दीवार को काफी अच्छे से साफ करना होगा। फफूंदी ज्यादा है तो इसे सप्ताह में 2 बार स्पंज से साफ करें।

साफ कपड़े से करें सफाई

अब साफ कपड़े से ईंट की दीवार को फिर से पोंछें। ऐसा करने से दीवार में लगे सभी फफूंदी निकल जाएंगा और दीवार फिर से नए दीवार की तरह ही चमकने लगेगा। आप सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते है। सूती कपड़ा काफी से आसानी से फूफंदी निकल जाता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-मानसून में लकड़ी के फर्नीचर पर लग गई है फफूंद तो इस तरह करें साफ

क्लीनर का करें इस्तेमाल

  • 1 कप ब्लीच
  • 1 गेलन पानी

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले किसी बड़े बर्तन में 1 कप ब्लीच और 1 गेलन पानी डालें।
  • अब इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका फंगस को साफ करने के लिए क्लीनर।

इस्तेमाल करने का तरीका

  • बस इसे फंगस वाली जगह पर छिड़कें।
  • फिर सूखने के लिए छोड़ दें। कुछ समय बाद किसी साफ हल्के गीले कपड़े से दीवारों पर लगी फफूंदी को साफ करें
  • कुछ देर में ही फफूंदी साफ हो जाएंगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-मानसून में लकड़ी के फर्श पर जमी काई को हटाने के उपाय

महीने में एक बार करें साफ

अगर आपके दीवार पर फफूंदी काफी ज्यादा लगा है तो आप महीने में एक बार जरूर दीवार की सफाई करें। ऐसा करने से आपके दीवार नए की तरह चनकने लगेगा और कुछ समय के बाद फफूंदी की झंझट से आपको छुटकारा मिल जाएंगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP