
कई बार नमी की वजह से दीवार पर फफूंदी लग जाती है। अगर आपके घर के दीवार का हाल भी ऐसा ही है तो अपनी दीवार को फफूंदी से बचाने के लिए इन कारगर उपायों को अपनाएं। इनकी मदद से आपके घर में लगे फफूंदी आसानी से साफ हो जाएंगा।
सबसे पहले आपको झाड़ू से ईंट की दीवार को अच्छी तरह साफ करना चाहिए। जिस भी दीवार पर फफूंदी लगा है उस दीवार को हमेशा साफ करना जरुरी होता है। ऐसा करने से फफूंदी आसान तरीके से निकल जाता है। झाड़ू की जगह आप बर्श का भी इस्तेमाल कर सकते है।

अब आपको 2 कप विनेगर में 4 कप गुनगुना पानी डालकर मिलाएं। अब तैयार घोल में स्पंज भिगोकर अतिरिक्त पानी निचोड़ें और ईंट की दीवार की सफाई करें। आपको दीवार को काफी अच्छे से साफ करना होगा। फफूंदी ज्यादा है तो इसे सप्ताह में 2 बार स्पंज से साफ करें।
अब साफ कपड़े से ईंट की दीवार को फिर से पोंछें। ऐसा करने से दीवार में लगे सभी फफूंदी निकल जाएंगा और दीवार फिर से नए दीवार की तरह ही चमकने लगेगा। आप सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते है। सूती कपड़ा काफी से आसानी से फूफंदी निकल जाता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-मानसून में लकड़ी के फर्नीचर पर लग गई है फफूंद तो इस तरह करें साफ
इसे ज़रूर पढ़ें-मानसून में लकड़ी के फर्श पर जमी काई को हटाने के उपाय
अगर आपके दीवार पर फफूंदी काफी ज्यादा लगा है तो आप महीने में एक बार जरूर दीवार की सफाई करें। ऐसा करने से आपके दीवार नए की तरह चनकने लगेगा और कुछ समय के बाद फफूंदी की झंझट से आपको छुटकारा मिल जाएंगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।