Karwa Chauth  what not to gift to your wife

Karwa Chauth Gifts 2023: करवा चौथ के दिन पति अपनी पत्नी को न दें ऐसा तोहफा, बिगड़ सकता है रिश्ता

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। वहीं, पति उपहार देकर अपने प्यार को अपनी पत्नियों तक पहुंचाते हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-09-04, 10:34 IST

Karwa Chauth Astro Tips: हिंदू धर्म में करवा चौथ के व्रत का बहुत महत्व माना जाता है। यह व्रत सुहागिनों के लिए बहुत खास होता है।

इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। इस साल करवा चौथ 1 नवंबर को पड़ने जा रहा है।

जहां पत्नियां अपने पतियों के लिए व्रत रखकर प्यार दर्शाती हैं तो वहीं, पति उपहार देकर अपने प्यार को अपनी पत्नियों तक पहुंचाते हैं। 

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स का कहना है कि इस दिन पतियों को अपनी पत्नियों को उपहार देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

ऐसे में आइये जानते हैं कि कैसा गिफ्ट आपको अपनी पत्नी को देने से बचना चाहिए और कैसा उपहार आप अपनी पत्नी को इस दिन दे सकते हैं। 

करवा चौथ 2023 पति न दें पत्नी को काले वस्त्र (Karwa Chauth 2023 Husband should not give Black Clothes to Wife) 

karwa chauth ke din patni ko kya na dein

  • करवा चौथ के दिन पति को अपनी पत्नी को कभी भी काले वस्त्र उपहार में नहीं देने चाहिए। ज्योतिष में इसे बहुत अशुभ माना जाता है।
  • ज्योतिष के अनुसार, काला रंग (शुभ कार्यों में काले रंग के कपड़े क्यों नहीं पहनने चाहिए) नकारात्मकता को बढ़ावा देता है। काले रंग के प्रभाव से आपकी पत्नी पर बुरा असर पड़ सकता है।  

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Fast Shubh Muhurat 2023: कब है करवा चौथ का व्रत? शुभ मुहूर्त और महत्व समेत जानें चांद निकलने का समय

करवा चौथ 2023 पति न दें पत्नी को नुकीली चीजें (Karwa Chauth 2023 Husband should not give Sharp Things to Wife)

  • यह व्रत पत्नी पति की लंबी उम्र के लिए रखती है। ऐसे में इस दिन महिलओं को धारदार या नुकीली चीज का स्पर्श नहीं करना चाहिए।  
  • इसी कारण से पतियों को इस दिन पत्नियों को नुकीली वस्तु नहीं देनी चाहिए। इससे वैवाहिक संबंध में कड़वाहट पैदा हो सकती है। 

यह विडियो भी देखें

करवा चौथ 2023 पति न दें पत्नी को सफेद वस्तुएं (Karwa Chauth 2023 Husband should not give White Things to Wife) 

karwa chauth ke din patni ko kya nahi dena chahiye

  • करवा चौथ के दिन लाल रंग (घर की इन जगहों पर न करें लाल रंग का इस्तेमाल) का बहुत महत्व होता है। लाल रंग न सिर्फ सुहाग की निशानी होता है बल्कि इसे प्यार का प्रतीक मानते हैं।
  • वहीं, सफेद रंग सुहागिनों के लिए अशुभता का चिह्न है। एस एमें इस दिन पति को अपनी पत्नी को सफेद रंग की वस्तुएं देने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Sargi 2023: करवा चौथ पर सरगी की थाल में जरूर रखें ये 5 चीजें

करवा चौथ 2023 पति पत्नी को दें ऐसा तोहफा (Karwa Chauth 2023 Husband should give these Things to Wife) 

  • ऐसा माना जाता है कि स्वर्ण सबसे पवित्र वस्तुओं में से एक है। ऐसे में आप अपनी पत्नी को सोने से बनी कोई वस्तु दे सकते हैं।
  • आप पत्नी को उपहार में भरपूर प्यार से और भी कुछ देना चाहें तो दे सकते हैं, आपकी भावनाएं और प्यार उन तक पहुंचना चाहिए।   

 

अगर अप भी करवा चौथ पर अपनी पत्नी को उपहार देने की सोच रहे हैं तो यहां इस लेख के माध्यम से पहले जान लें कि इस खास दिन पर ज्योतिषानुसार अपनी पत्नी को ऐसे उपहार देने से बचना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

ImageCredit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;