herzindagi
kapur long ke upay bataye tips

कपूर के चमत्कारी उपाय आपके नए साल की खुशी को करेंगे दोगुना

घर में सुख शांति बनी रहे और नया वर्ष आपके लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आए, इसके लिए कपूर के उपाय जरूर करें। 
Editorial
Updated:- 2022-12-27, 20:22 IST

हिंदू धर्म में हर पूजा सामग्री का अलग ही महत्‍व है। पूजा के काम-काज में कपूर का भी खूब इस्‍तेमाल किया जाता है। फिर चाहे हवन करना हो या फिर देवी-देवताओं की आरती करनी हो। वैसे तो कपूर की खुशबू इतनी प्रभावशाली होती है कि आपके आसपास मौजूद नकारात्‍मक ऊर्जा भी नष्‍ट हो जाती है।

नए वर्ष पर भी अगर आप कपूर का इस्‍तेमाल करती हैं, नए साल की शुरुआत भी बहुत अच्‍छी होगी। आप नए वर्ष से यदि कपूर का इस्‍तेमाल करके जीवन से सारी नकरात्‍मकता को दूर करना चाहती हैं, तो आप ये 5 काम पहली तारीख को जरूर करें।

इस विषय में हमने भोपाल के पंडित एवं ज्‍योतिषाचार्य पंडित विनोद सोनी से बात की है। पंडित जी कहते हैं, 'आपको कपूर का इस्‍तेमाल हर उस काम के लिए करना चाहिए, जहां आपको नकारात्‍मक भाव की अनुभूति होती है।'

इसे जरूर पढ़ें- पूजन के दौरान कपूर जलाना शुभ क्यों माना जाता है? जानें इसका महत्व

kapur upay for prosperity

घर के मंदिर में कपूर का प्रयोग

अगर आप नए वर्ष से हर रोज अपने घर के मंदिर में कपूर से देवी-देवताओं की आरती करती हैं, तो इससे आपको सकारात्‍मक फल प्राप्‍त होंगे। आपको घर के मंदिर में शाम के वक्‍त कपूर जलाना चाहिए। दरअसल, शाम के वक्‍त ही नकारात्‍मक शक्ति ज्‍यादा प्रभावशाली होती हैं। ऐसे में शाम के वक्‍त आप घर के मंदिर में छोटे से कपूर के टुकड़े को जला कर रख दें।

पर्स में रखें कपूर

अगर आपको आर्थिक संकट सता रहा है तो आपको अपने पर्स में कपूर का एक छोटा सा टुकड़ा जरूर रखना चाहिए। कपूर को आप लाल कपड़े में बांध कर पर्स में रख सकती हैं। इससे अगर कोई नकारात्‍मक शक्ति आपके आर्थिक विकास को रोक रही है, तो वो नष्‍ट हो जाएगी और आपको धन कमाने के नए अवसर प्राप्‍त होंगे।

हाथ में बांध लें कपूर

अगर आपको किसी प्रकार का रोग है या फिर आपको लगता है कि जीवन में नकारात्‍मकता भर गई है तो आप भी अपने हाथों में लाल कपड़े में कपूर बांध कर पहन सकती हैं और हर 21 दिन बाद आपको कपूर भी बदल कर कलाई में बांधना होगा। महिलाओं को बाएं हाथ की कलाई में और पुरुषों को दाएं हाथ की कलाई में कपूर बांधना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- दिवाली पर होगी सौभाग्य की प्राप्ति, करें ये 5 उपाय

kapur upay for prosperity in new year

घर के मुख्‍य द्वार पर जरूर रखें कपूर

अगर आपके घर में क्‍लेश या फिर आपसी मनमुटाव की स्थिति है, तो आपको घर के मुख्‍य द्वार पर कपूर से भरी एक कटोरी जरूर रखनी चाहिए क्‍यों कि कपूर घर में प्रवेश करने वाली नकारात्‍मक ऊर्जा को नष्‍ट करता है और घर में सुख शांति बनी रहती है।

कपूर के पानी का घर में छिड़काव

घर में सकारात्‍मकता बनी रहे इसके लिए आपको कपूर को पानी में मिक्‍स करना चाहिए और उस पानी का छिड़काव पूरे घर में सुबह और शाम के वक्‍त करना चाहिए। ऐसा करने से आपको घर में बहुत शांति मिलेगी

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।