
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत कितनी अच्छी एक्टिंग करती हैं यह बात वह कई बार साबित कर चुकी हैं मगर, अपनी अगली फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में उन्होंने अच्छी एक्टिंग के अलग ही पैमाने सेट कर दिए हैं। फिल्म का अभी ट्रेलर ही आउट हुआ है कि लोगों ने उनकी तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिए हैं। वैसे ‘मनिकर्णिका’ के ट्रेलर में उनकी एक्टिंग की झालकियां देख कोई भी उनका फैन हो जाएगा। कंगना फिल्म में निभाए गए झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की कैरेक्टर से काफी मेल खाती हुई नजर आ रही है और उनके हाव-भाव भी किसी सैनिक जैसे ही दिखाई दे रहे हैं। वैसे फिल्म के ट्रेलर में ऐसी बहुत सी बातें हैं जो इसे बेहतरीन बनाती हैं।
फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के ट्रेलर की शुरुआत एक बहुत मजबूत डायलॉग के साथ होती है, ‘अग्रेजी सरकार गिद्धों की तरह झांसी पर नजर गाड़े बैठी है। अगर झांसी को सही समय रहते उत्तराधिकारी नहीं मिला तो ये झांसी को भी हड़प लेंगे।’ इस डायलॉग के बाद ट्रेलर में एंट्री होती है मणिकर्णिका यानी रानी लक्ष्मीबाई की, इस किरदार को एक्ट्रेस कंगना रनौत निभा रही हैं। कंगना लक्ष्मीबाई के अंदाज में जहां एक तरफ बेहद अलग और खूबसूरत नजर आ रही हैं वहीं वह इस किरदार में बहुत मजबूत और तेज तर्रार भी दिख रही हैं। रानी लक्ष्मीबाई को मर्दानी कहा जाता था और कंगना के अंदाज में वह भाव पूरी तरह से नजर आ रहा है। ट्रेलर में उन्हें तलवार बाजी, घुड़सवारी और सैनिकों से लड़ता हुआ दिखाया गया है।

फिल्म का ट्रेलर देख कर कोई भी कह सकता है कि फिल्म लिखने वाले बाहुबली फिल्म के राइटर विजयेंद्र प्रसाद का फिल्म बाहुबली का हैंगओवर उतरा नहीं है। इस फिल्म के ट्रेलर में कंगना का तलवार बाजी करते हुए हाथी पर चढ़ने वाला सीन बिलकुल वैसा ही जैसा बाहुबली 2 में एक्टर प्रभास द्वारा किया गया था। इसके अलावा फिल्म के विशाल सेट भी इस ओर इशारा करते हैं कि यह फिल्म भी बाहुबली की तरह अच्छे और खूबसूरत सेट देखने का मौका देगी।

एक इंटरव्यू के दौरान कंगना यह बात खुद भी बता चुकी हैं कि फिल्म मणिकर्णिका में 150 वर्ष पुराने हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। यह हथियार असली हैं। यहां तक की कंगना ने फिल्म में लगभग 5 किलोग्राम का असली कवच भी पहना है। इस कवच को पहन कर वह ट्रेलर में लड़ती हुई नजर आई हैं। यह कवच 19वीं सदी का है। कंगना ने फिल्म में वैसी ही तलवार और कैपलॉक पिस्टल का भी इस्तेमाल किया है जैसी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई किया करती थीं।

इस फिल्म में वेटरेन एक्टर डैनी डेंजोंगपा भी हैं। डैनी फिल्म में लक्ष्मी बाई की सेना के कमांडर हैं। लक्ष्मीबाई उन्हें गौस बाबा कहती थी और अपने पिता के समान मानती थीं। ट्रेलर में वह झांसी के किले की देख-रेख करते हुए सेनापति की पोशाक में घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले डैनी फिल्म बाइस्कोपवाला में दिखे थे।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मणिकर्णिका फिल्म में अपने एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को देख कर उनकी काफी तारीफ की है। आपको बता दें कि फिल्म में अंकिता सेकेंड लीड रोल में हैं और वह झंकारी बाई की भूमिका निभा रही हैं। यहअंकिता लोखंडे की पहली बॉलीवुड फिल्म है। सुशांत ने फिल्म में उनके लुक की सराहाना की है. दोनों छह वर्षो तक रिश्ते में रह चुके हैं1 सुशांत ने उनकी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “यह बेहद अच्छा दिख रहा है अंकिता. मैं यह देखकर बहुत खुश हूं। भगवान तुम्हें खूब सारी सफलता और खुशियां दें।”
आपको बता दें कि फिल्म मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के इतिहास पर आधारित है। यह फिल्म अगले वर्ष 25 जनवरी को रिलीज होगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।