बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) के लिए लोगों की एक अलग ही दीवानगी है। काजोल ने अपने किरदारों को इतना बखूबी निभाया है कि आज भी लोग उनकी फिल्मों की चर्चा करते हैं। ऐसे में काजोल एक बार फिर अपने फैंस के लिए गुड न्यूज लेकर आई हैं। वो जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर इस बारे में बताया है। आपको बता दें कि लंबे समय से ऐसा कहा जा रहा था कि काजोल एक नया शो लेकर आने वाली हैं। शो से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। हालांकि वीडियो देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि काजोल का यह शो काफी मजेदार होने वाला है।
View this post on Instagram
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने उनकी वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा कि कुछ कुछ हो रहा है, तुम नहीं समझोंगे। क्या आप लोग बता सकते हैं हम क्या लेकर आ रहे हैं? वहीं वीडियो में काजोल कहती सुनाई दे रही हैं कि मैं आ रही हूं जल्द ही अपना नया शो लेकर सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर। आधे घंटे के अंदर काजोल की इस वीडियो को 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं कमेंट में भी लगातार उनके फैंस प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं। शो का नाम क्या होगा और यह कब से आना शुरू होगा, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। (शूटिंग के दौरान काजोल का हुआ था मिसकैरेज)
इसे भी पढ़ेंःगोल्ड डिगर बुलाने पर सुष्मिता सेन ने दिया करारा जवाब, जानिए उन्होंने क्या कहा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजोल जल्द ही नेटफ्लिक्स पर भी नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि काजोल को लस्ट स्टोरीज वेब सीरीज के नए सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। लस्ट स्टोरीज सीरीज का पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ था जिसमें राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, नील भूपलम, मनीषा कोइराला, संजय कपूर, जयदीप अहलावत, नेहा धूपिया, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और आकाश ठोसर जैसे सितारे नजर आए थे। ऐसे में अगर काजल मेर्कस को हामी भर देती हैं तो वो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर भी नजर आएंगी। काजोल ने नेटफ्लिक्स पर त्रिभंगा फिल्म के साथ 2021 में डेब्यू किया था।
इसे भी पढ़ेंःकैटरीना कैफ पर बने ये शानदार मीम्स देखेंगे तो आ जाएगा मजा
काजोल जल्द ही एक शानदार शो के साथ कमबैक करने वाली हैं और फैंस इस खबर से बहुत खुश हैं। क्या आप भी काजोल का नया शो देखने के लिए उत्सुक हैं? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Kajol/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।