OTT Releases in October: अक्टूबर के महीने में कई शोज और मूवीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं, जो आपका इंतजार कर रही हैं। ऐसे में आपका ये हफ्ता बेहद ही धमाकेदार होने वाला है। वहीं, अक्टूबर के महीने में दशहरा से लेकर दिवाली जैसे बड़े त्योहार भी आने वाले हैं, जिनके चलते आप घर पर रहकर इन शोज और मूवीज का मजा ले सकती हैं। ऐसे में हम आपको सबसे पहले अक्टूबर के पहले सप्ताह में आने वाली फिल्मों और शोज के बारे में बताएंगे। इस लेख में जानते हैं, अक्टूबर के पहले हफ्ते घर बैठकर कौन-सी मूवीज और वेब सीरीज आपका इंतजार करने वाली हैं। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से...
महाभारत युद्ध के बारे में सभी जानते हैं। वहीं, कौरवों और पांडवों के बीच हुए धर्म युद्ध को आज भी याद किया जाता है। बता दें कि कुरुक्षेत्र एक एनिमेटेड सीरीज है, जिसमें महाभारत यानि प्राचीन भारतीय महाकाव्य की एक फ्रेश और रोमांचक कहानी प्रस्तुत की गई है।
इस सीरीज में 18 दिनों के कुरुक्षेत्र युद्ध के बारे मे बताया गया है, जिसमें 18 प्रमुख योद्धाओं के नजरिये से धर्मयुद्ध की गहराई के बारे में जाना गया है। आप अक्टूबर के पहले सप्ताह इस सीरीज को देख सकती हैं।
यह कहानी एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन ऋतेश की है, जो अपने पुराने टीचर को दिया गया वादा पूरा करने के लिए अपने करियर को छोड़ देता है और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लग जाता है। यह पूरी फिल्म प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान आने वाली चुनौतियों और एक शिक्षक के प्रति समर्पण की कहानी बताती है। उस देख आप अपने हफ्ते को मजेदार बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - क्या 'The Bads of Bollywood' में काम करने वाली आन्या सिंह हैं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी की बेटी? जान लीजिए वायरल खबरों का सच
वॉर 2 फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ-साथ एनटी रामा राव जूनियर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इनके साथ ही आशुतोष राणा और अनिल कपूर जैसे दिग्गज अभिनेता ने भी अपने किरदार से सबका मन जीता है। ये स्टोरी कबीर धालीवाल के आस-पास घूमती है, जो एक पूर्व रॉ एजेंट है।
वर्तमान में ये एक अपराधी बन चुका है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को एक बड़ा खतरा है। वहीं विक्रम चेलापति जो कि एक बड़े अधिकारी हैं, उन्हें इस अपराधी को रोकने के लिए हायर किया गया है।
इसे भी पढ़ें - '12th फेल' फिल्म पसंद आई तो ये 5 Movies भी बढ़ाएंगी आपका हौसला, स्टूडेंट्स के लिए हैं बेस्ट
ये शो में कोंकणा सेन शर्मा जो कि एसीपी संयुक्ता दास का किरदार निभा रही हैं, एक किशोर लड़की नैना की हत्या का केस संभाल रही है। हालांकि, वे अपनी शादीशुदा जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए शिफ्ट होने के बारे में सोचती ही हैं कि तभी वो इस मामले में फंस जाती है। ऐसे में वे हर मोड़ पर इस केस से जुड़े गहरे रहस्यों को उजागर करती हैं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।