12 अगस्त को देशभर में कजरी तीज का पावन पर्व मनाया जाएगा, जो हर सुहागन महिला के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं और माता पार्वती व भगवान शिव की पूजा करती हैं। अगर आप भी इस खास मौके पर अपनी मां, बहन, भाभी या सखी को कजरी तीज की शुभकामनाएं भेजना चाहती हैं, तो यहां दिए गए दिल छू लेने वाले संदेशों को जरूर पढ़ें। ये भावनात्मक शुभकामनाओं से भरे मैसेज आपके रिश्तों को और भी मजबूत बना देंगे।
1- तीज आई, हर्ष छाया,
रंग-बिरंगे परिधान सजाए,
सखियों संग नाचे गाएं ,
सपनों में भी तीज मनाएं।
Happy kajari Teej
2- चूड़ी की खनक, बिंदी की चमक,
हवा में घुली खुशबू की दमक,
सोलह श्रृंगार से सज गई हर गोरी की मांग
आज तीज पर दिखेगी सभी की शान
3- मेहंदी की महक, झूले की झलकी,
चन्द्रमा की छाया, सखी की हंसी ,
तीज के इस दिन मन की हर इच्छा पूरी हो,
सपनों में भी रंगों की बहार हो।
4- रंगीन चूड़ियों की खनक,
रात की चांदनी की चमक,
हर दिल में खुशी की झलक,
तीज के त्योहार में प्रेम आया छलक।
5- चांदनी रात में बुनें सपने,
तीज पर हम सजाएं जीवन के रंग,
सभी कामना हो पूरी इस पर्व पर,
खुशियों से भरा हो हर एक अंग।
6-पल-पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न पड़े कांटों पर चलना,
जिंदगी भर खुशियों भरा रहे दामन।
सदा सुहागन रहो तुम हमेशा।
1- वर्षा ऋतु का महीना है आनंद और उल्लास का समय है माता पार्वती और शिव की महिमा गाएं कजरी तीज का उत्सव सदा मनाएं
2- सदा सुहागन रहो दुआ करते है, तुम्हारा ये व्रत सफल रहे दुआ करते हैं। हैप्पी कजरी तीज
3- भरी रहे ये मांग सदा सिंदूर की लाली से। मैं रहूं सदा सुहागन तुम्हारे नाम की मेहंदी से। हैप्पी कजरी तीज
4- कुछ नहीं बस इतनी सी दरकार है, तुम आ जाओ तो पूरा यह श्रृंगार है। हैप्पी कजरी तीज
5- तुझे मिले पति से सारे अधिकार, जब झुके मिले सदा सुहागन का आर्शीवाद। हैप्पल कजरी तीज।
1-कजरी तीज का पावन त्योहार है,
सुहागन ने किया सोलह श्रृंगार है,
अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला वार है,
आप को माता पार्वती और बाबा भोले का वरदान है,
रहें सदा सुहागन यह ईश्वर का आशीर्वाद है
2- मन झूम-झूम नाचे है ,
गीत तीज के गाए है,
आज पिया संग झूलेंगे झूला,
संग बिताएंगे दिन पूरा।
3- मेहंदी से सजे हाथ है ,
तीज का त्योहार है,
आजा मोरे पिया,
तेरे लिए श्रृंगार है।
सुहागनों की खनकती चूड़ियों,
4- तीज है उमंग का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आपको हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्योहार है
5- सावन की घटा बीत गई,
अब भादो की बारी आई,
आओ बहनों गीत गाएं,
और कजरी तीज मनाएं
6-सुहागनों का जोड़ा बना रहे,
कन्याओं को उनका मनचाहा वर मिले,
निर्जला व्रत कर कजरी तीज मनाओ,
घर परिवार में सदा खुशियां फैलाओ
1- सजे थाल में मीठे पकवान,
गुझिया, हलवा और मिष्ठान,
लेकर आए खुशियां और प्यार,
शुभ हो सबके लिए तीज का त्योहार।
2- तीज का व्रत है बहुत ही प्यारा ,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो, माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो हमारा।
3- तीज आई, तीज आई
सज गए झूले, मिल गए अपने
श्रृंगार से सजा है तन मेरा
प्यार से भरा है मन मेरा
हैप्पी कजरी तीज
उम्मीद है कि ये शुभकामनाएं तीज के त्यौहार की खुशी और उल्लास को बढ़ा देंगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।