herzindagi
image

भाई दूज पर लगानी है मेहंदी और पहले से हैं हाथों पर Mehndi के गहरे निशान, इन ट्रिक्‍स से फटाफट हटाएं

भाई दूज के खास मौके पर हर बहन हाथों पर नई और खूबसूरत मेहंदी लगाना चाहती है, लेकिन पुरानी मेहंदी के गहरे निशान इस काम में बाधा डाल सकते हैं। अगर आपके हाथों पर भी पुरानी मेहंदी का रंग फीका नहीं हुआ है, तो परेशान न हों। हम कुछ असरदार ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप पुरानी मेहंदी के जिद्दी दागों को मिनटों में हटा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-16, 17:15 IST

करवाचौथ के मौके पर हर महिला ने अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी रचाई थी। गहरे रंग और नए-नए डिजाइन से भरे वो हाथ अब भी त्योहार की याद दिला रहे हैं, लेकिन मुश्किल ये है कि करवा चौथ के कुछ ही दिन बाद दिवाली आ गई और फिर भाई दूज। अब फिर से नई मेहंदी लगाने की बारी है, पर पुराने निशान अब तक फीके नहीं हुए। ऐसे में नई मेहंदी लगाने पर डिजाइन साफ नहीं नजर आते और हाथों की खूबसूरती भी कम हो जाती है।

अगर आप भी सोच रही हैं कि मेहंदी के ये निशान कैसे हटाए जाएं, ताकि भाई दूज पर आपके हाथ दोबारा खिल उठें, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ आसान घरेलू ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, ज‍िसकी मदद से आप कुछ ही घंटों में पुराने दागों को हल्का कर सकती हैं। साथ ही अपने हाथों को फिर से नई मेहंदी के लिए तैयार कर सकती हैं। आइए उन नुस्‍खों के बारे में जानते हैं-

mehndi stains removing tips (2)

नींबू और बेकिंग सोडा

नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टी मौजूद होती है, जो मेहंदी के रंग को हल्का करने में मदद करती हैं। एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं और इस पेस्ट को अपने हाथों पर लगा लें। 15 मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से हाथ को धो लें। ध्यान रखें अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इसे ट्राई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: Mehndi Stain Removing Hacks: कपड़े पर लग गया है मेहंदी का रंग? परेशान होने के बजाय करें ये 4 काम, दाग छुड़ाना होगा आसान

ऑलिव ऑयल भी करेगा काम

ऑलि‍व ऑयल ना सिर्फ स्किन को मॉइश्चर देता है, बल्कि पुराने मेहंदी के निशान भी धीरे-धीरे हल्का करता है। एक कॉटन बॉल से ऑलिव ऑयल हाथों पर लगाएं और थोड़ी देर बाद टिशू या कपड़े से पोंछ लें। रोजाना ऐसा करने से निशान फीके पड़ जाएंगे।

स्क्रब से एक्सफोलिएशन

पुराने निशानों को हटाने का सबसे आसान तरीका है हल्के स्क्रब से हाथों को एक्सफोलिएट करना। किसी भी हल्के स्क्रब या घर में बना शुगर स्क्रब (चीनी और नींबू से) लेकर हाथों को गोल-गोल घुमाते हुए रगड़ें। इससे स्किन की डेड लेयर निकल जाएगी और मेहंदी का पुराना रंग भी उतर जाएगा।

mehndi stains removing tips (1)

नमक वाला पानी

नमक वाला पानी भी मेहंदी का पुराना नि‍शान हटाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके ल‍िए एक टब में हल्का गर्म पानी लें और उसमें थोड़ा-सा नमक मिलाएं। अपने हाथों को इसमें 10 से 15 मिनट तक भिगोकर रखें।

डिशवॉश या साबुन वाला ट्रिक

अगर आप जल्दी में हैं, तो बर्तन धोने वाला लिक्विड या हैंडवॉश भी मददगार हो सकता है। इसे हाथों पर लगाकर चार से पांच मिनट तक हल्के से रगड़ें और धो लें। इससे मेहंदी का गहरा रंग थोड़े समय में हल्का हो जाता है।

सावधानी भी जरूरी

इनमें से कोई भी तरीका अपनाने से पहले अपनी स्किन पर हल्का पैच टेस्ट जरूर करें। बाद में हाथों पर मॉइश्चराइजर या नारियल तेल जरूर लगाएं, ताकि स्किन ड्राई न हो।

इसे भी पढ़ें: Mehndi Rachane Ka Upay:करवा चौथ के दिन ही लगाई है मेहंदी, इस एक उपाय से 2 घंटे में ही आ जाएगा गहरा रंग...जरूर ट्राई करके देखें

भाई दूज पर नई मेहंदी के डिजाइन हाथों में सजें, इसके लिए जरूरी है कि पुराने निशान पहले हट जाएं। थोड़ी सी मेहनत और ये आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप भी मेहंदी के पुराने न‍िशान को गायब कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।