herzindagi
janmashtami decoration idea

Janmashtami 2022: घर पर ऐसे करें जन्माष्टमी की तैयारी, खुश हो जाएंगे लड्डू गोपाल

जन्माष्टमी का त्योहार लोग धूमधाम से मनाते हैं। इस आर्टिकल में जानें इस दिन घर पर तैयारियां कैसे करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-08-10, 09:32 IST

जन्माष्टमी यानी श्री कृष्ण का जन्मदिवस। भारत में हर साल इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है। कोई अपने कान्हा के लिए व्रत रखता है तो कोई इस्कॉन या मथुरा-वृंदावन जाकर जन्माष्टमी मनाता है।

श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए घर को सजाना भी बहुत जरूरी है। हालांकि बहुत से श्रद्धालुओं के पास पूजा पाठ की वजह जन्माष्टमी की तैयारी का बहुत कम समय बचता है। ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कि आप कैसे कम समय में अपने लड्डू गोपाल के लिए ज्यादा तैयारियां कैसे घर सकते हैं।

पहले कर लें ये काम

  • जन्माष्टमी के दिन घर की साज-सज्जा के साथ-साथ प्रसाद आदि भी बनाना होता है। इस वजह से तैयारियों के लिए समय कम बचता है। ऐसे में आप कुछ काम पहले से ही करके रख सकते हैं।
  • किचन की अलमारी की सफाई जैसे कामों को आप एक दिन पहले ही लें। बहुत से लोग जन्माष्टमी के अवसर पर घर के पर्दे भी बदलते हैं जिनमें बहुत समय लग जाता है। पर्दे बदलने का भी काम एक दिन पहले ही किया जा सकता है।
  • अगर आप सुबह-सुबह ही घर की सफाई कर लेंगे तो पूरे दिन आपके पास ज्यादा समय बचेगा। ऐसे में सुबह जल्दी उठकर पूरे घर को साफ कर लेना अच्छा ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ेंः Janmashtami 2022: कान्हा के जन्मोत्सव में ऐसे करें पूजन, खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे

करें मंदिर की डेकोरेशन

यूं तो जन्माष्टमी के दिन शाम के समय मंदिर सजाया जाता है लेकिन आप आधी सजावट सुबह पूजा करने से पहले ही कर सकते हैं। जैसे गुब्बारे और रिबन आदी से आप सुबह के वक्त ही घर सजा सकते हैं। वहीं फूल की सजावट आप शाम करें क्योंकि फूल जल्दी मुरझा जाते हैं।

प्रसाद बनाते वक्त रखें ध्यान

जन्माष्टमी के दिन लोग श्री कृष्ण के लिए ढेर सारे पकवान बनाते हैं। जल्दी प्रसाद तैयार करने का सबसे अच्छा तरीका है कि सारा प्रसाद जरूरत के हिसाब से थोड़ा-थोड़ा बनाया जाए। इससे श्रीकृष्ण प्रसन्नभी हो जाएंगे और ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। साथ ही खीर जैसी चीजों के लिए चावल को सुबह ही पानी में भिगो कर रख दें।

यह विडियो भी देखें

ऐसे सजाएं घर

मंदिर के साथ-साथ श्री कृष्ण के लिए घर भी सजाएं। घर सजाने के लिए आपमोर का पंख, बैलून, रिबन, लाइट और झालर जैसी डेकोरेटिव आइटम को यूज कर सकते हैं।

इन टिप्स की मदद से आप भी जन्माष्टमी पर कम समय में ज्यादा काम कर पाएंगी। अगर आपके मन में जन्माष्टमी की तैयारी से जुड़ा कोई और प्रश्न हैं तो उसे फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

ऐसे सजाएं कान्हा का झूला

View this post on Instagram

A post shared by S U M M A T I (@cozyyylilcorner)

कान्हा का झूला सजाने के लिए आपको चाहिए कान्हा का झूला या टोकरी, कपड़ा, लेस और फेविकोल। कपड़ा टोकरी को नया लुक देगा और लेस उसे सुंदर बनाएगी।

इसे भी पढ़ेंःइस रक्षाबंधन अपने भाई की कलाई पर बांधें राखी के ये प्यारे डिजाइन

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:kauverydecorators/Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।