जयपुर में तार-तार हुए रिश्ते.... 5 साल से मासूम बेटियों का रेप कर रहा था पिता, मां ने किसी को नहीं बताया क्योंकि...

जयपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जो न केवल आपको झकझोर सकता है बल्कि आपके मन में यह सवाल भी खड़े कर सकता है कि क्या बेटियां अब अपने ही आंगन में सुरक्षित नहीं हैं। यह एक पिता पिछले 5 सालों से अपनी 10 और 11 साल की बेटियों का रेप कर रहा था और मां ने भी इस बारे में किसी को नहीं बताया क्योंकि...
image

ट्रिगर वॉर्निंग! यह खबर आपको विचलित कर सकती है। सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ वीडियोज से पहले आपको यह डिस्क्लेमर नजर आता होगा। लेकिन, यहां इस खबर से पहले मैं आपसे यही कहना चाहूंगी। पापा की गोद, बेटियों के लिए दुनिया की सबसे महफूज जगह होती है...जिनकी उंगली पकड़कर किसी का डर नहीं लगता है और मन में यह भरोसा होता है कि दुनिया में कहीं से कभी भी कोई बुरी नजर अगर उन तक पहुंचेगी, तो पापा उन्हें बचा लेंगे। लेकिन जरा सोचिए न अगर पापा ही अपने बेटी के लिए हैवान बन जाएं तो...शायद यह सोचना भी हमें झकझोर सकता है। लेकिन, जयपुर में असल में ऐसा हुआ है। यहां एक पिता अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ 5 साल तक रेप करता रहा और रिश्तों को तार-तार करता रहा। चलिए, आपको बताते हैं पूरी खबर।

जयपुर में 5 साल तक नाबालिग बेटियों का रेप करता रहा पिता

jaipur rape case news

जयपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक पिता को अपनी 10 और 11 साल की बेटियों से रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले 5 साल से ऐसा कर रहा था। डॉक्टर और पुलिस ने मिलकर स्टिंग ऑपरेशन किया, तो इस बात का पता चला। बेटियों के पेट में दर्द होने पर महिला उन्हें अस्पताल जांच के लिए लाई थी और यहां बच्चियों की हालत देखकर डॉक्टर को शक हुआ, तो एनजीओ और पुलिस को जानकारी दी हई। मेडिकल में बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया ने इस मामले में महिला और बच्चियों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

सब जानते हुए भी मां ने इस डर से नहीं की थी शिकायत

मेडिकल में बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की पुष्टि होने पर भी मां इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाना चाहती थी। एनजीओ ने महिला की काउंसलिंग भी की लेकिन वह शिकायत दर्ज करवाने के लिए नहीं मानी तब पुलिस ने स्पाई कैमरा से बयान दर्ज किया। जांच में सामने आया है कि मां को इस बात की पहले से जानकारी थी लेकिन पति ने उसे धमकी दी थी कि वह उन तीनों को छोड़ देगा और बेटियों को बदनाम कर देगा और इस डर से महिला ने चुप्पी साधे रखी। फिलहाल केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्ता कर लिया गया है और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

यह भी पढ़ें-ICU में वेंटिलेटर पर रेप, कोई ऐसा सोच भी कैसे सकता है...साल 2025 में महिलाओं के खिलाफ हुए इन अपराधों ने खड़ा किया सवाल

क्या अपने ही आंगन में सुरक्षित नहीं हैं बेटियां?

jetha-lal-leaving-tmkoc-1732006265818
पिता किसी भी बेटी के लिए वह छत होते हैं, जिनके साये में वे खुद को महफूज समझती हैं। लेकिन, इस तरह की घटनाएं तो इस रिश्ते पर ही सवाल खड़ा कर देती हैं। घर से बाहर निकलने पर अक्सर लड़कियां घूरती नजरों, फब्ती कसते लोगों और गलत सोच का शिकार होती हैं। पर अगर अपने ही घर के चाहरदीवारी में भी बेटियों के साथ ऐसा कुछ हो, तो फिर वह कहां खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएंगी।

यह भी पढ़ें- कोलकाता में 7 महीने की बच्ची से रेप! रात में काम करना या छोटे कपड़े पहनना, अब किस बात पर उंगली उठाएगा समाज?

इस तरह की खबरें वाकई हमें अंदर तक झकझोर रख देती हैं और लड़की होने के नाते मेरे मन में कई सवाल भी खड़े करती हैं...वो सवाल जिनके जवाब शायद नहीं हैं। पता नहीं हम कब रूकेंगे, कब इस तरह की खबरें अखबार और न्यूज चैनल की हेडलाइन नहीं बनेंगी और कब हर लड़की अपने घर-आंगन से लेकर बाहर तक, हर जगह सुरक्षित महूसस कर पाएगी। आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP