Jagannath Quotes And Messages:लेकर प्रभु जगन्नाथ का नाम....प्रेम भाव से करो रथ यात्रा की शुरुआत...हिंदू धर्म में जगन्नाथ मंदिर काफी महत्व रखता है। ओडिशा के पुरी में स्थित यह पवित्र मंदिर काफी पुराना है और यहां दर्शन के लिए हर महीने लाखों भक्तजन आते हैं।
सनातन धर्म में जगन्नाथ यात्रा का अधिक महत्त्व है। इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा आज यानी 27 जुलाई 2025 को पूरे रीति-रिवाज के साथ निकाली जाएगी। इसी के साथ आइये इस पावन मौके पर हम आपको परिवार और दोस्तों को भेजने के लिए कुछ संदेश और कोट्स बताते हैं, जिन्हें आप लोगों को मैसेज में भेजने के अलावा अपनी स्टेटस या स्टोरी पर भी लगा सकती हैं।
जगन्नाथ रथ यात्रा मैसेज इन हिंदी (Jagannath Rath Yatra Message in Hindi)
1. राम, कृष्ण, कल्की यही नारायण अवतार,
नगर पुरी के नाथ हैं जगत के आधार,
जगन्नाथ रथ यात्रा की हो गई शुरुआत
2. गुलाब की महक और फूलों का हार,
भक्तों का प्यार लिए
खुशियों से भर जाए यह त्यौहार,
जगन्नाथ स्वामी की यात्रा पर बहुत सारा प्यार!
3. मन स्नेह का मंदिर है
पाप का कोई भाग न होगा
बस जगन्नाथ को थामे रखना।
4. जीवन में सुख और समृद्धि पाएं
भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की अनंत शुभकामनाएं।
जगन्नाथ रथ यात्रा विशेज इन हिंदी (Jagannath Rath Yatra Wishes in Hindi)
5.खुद पर बड़ा विश्वास हो
जगन्नाथ की आस हो
आ जाए फिर कोई संकट
उसका समूल नाश हो।
6. रथ की रस्सी को थामेंगे हमारे ये दोनों हाथ,
जीवन की रस्सी को थामेंगे हमारे भगवान जगन्नाथ।
आप सभी को रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं
7. दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हूं
इसलिए में श्री जगन्नाथ की भक्ति
में चूर रहता हूं
हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा!
8.रथ में लेकर चले साथ
बना रहे सिर पर आपका हाथ
जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें :श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपने प्रियजनों को भेजें ये कोट्स और संदेश
जगन्नाथ रथ यात्रा कोट्स 2025 (Jagannath Rath Yatra Quotes in Hindi)
9. जगन्नाथ जी की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।10. संग रहे नाथ का साथ
चलो रथ यात्रा पर हमारे साथ
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं!
11.ना खर्चा लगता है ना पैसा लगता है
जय जगन्नाथ धाम बोलिए अच्छा लगता है
जगन्नाथ रथ यात्रा की ढेर सारी शुभकामनाएं!
12. जिनकी दृष्टि से त्रिभुवन सनाथ,
जग के मालिक वो जग के नाथ,
फैलाकर अपने दोनों हाथ,
आए अपनाने हमें स्वयं जगन्नाथ
रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
13. प्रेम भाव से करें यात्रा की शुरुआत
जगन्नाथ का है सिर पर हाथ
हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा!
मन में लिए जगन्नाथ का नाम
खुशियां रहेंगी हर दम साथ
बोलो जय जय जगन्नाथ धाम!
अगर आपको जगन्नाथ रथ यात्रा के पवित्र अवसर पर अपनों को भेजने के लिए ये प्यार भरे सन्देश पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों