जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कारण है सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस। सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगा है। इसी मामले में जैकलीन पर कथित रुप से सुकेश के साथ जुड़े होने का आरोप है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का आरोप है कि जैकलीन ने सुकेश से कई करोंड़ों के गिफ्ट लिए हैं। आइए जानते हैं इस मामले और ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में जिनका नामगैंगस्टर्स आदि के साथ जुड़ चुका है।
इसे भी पढ़ेंःसिर्फ फिल्म ही नहीं, इन चार तरीकों से भी पैसा कमाती हैं आलिया
इस मामले के तरत जैकलीन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। फिलहाल कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। वहीं इस बारे में अभी कोर्ट से फैसले आना बाकी है।
ढेर सारी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस मंदाकनी का नाम दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था जिसके बाद उनका करियर धीरे-धीरे खत्म होता चला गया था। साल 1994 के आसपास कहा जाने लगा था कि मंदाकनी और दाऊद का अफेयर चल रहा है जिसे एक्ट्रेस ने अफाह करार दिया था। मंदाकनी और दाउद इब्राहम की कुछ फोटोज ने भी उस समय खूब सुर्खियों बंटोरी थी। इसके बाद से मंदाकनी फिल्मों की दुनिया से दुर हो गई थी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंःआलिया भट्ट-रणबीर कपूर बने पेरेंट्स, घर में आई नन्ही परी
एक्ट्रेस मोनिका बेदी का नाम भी गैंगस्टरअबू सालेमके साथ जुड़ा था जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई थीं। उन्हें फर्जी नाम से पासपोर्ट बनाने के लिए भी दोषी ठहराया गया था।
बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को भी ड्रग लॉर्ड माने जाने वाले विक्की गोस्वामी के साथ शादी करने के बाद कई दिकक्तों को सामना करना पड़ा था। कपल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था।
तो ये थी जैकलीन फर्नांडिस समेत अन्य एक्ट्रेसेस से जुड़ी जानकारी। आपको इस बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें इस कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।