‘जब वी मेट’ को 11 साल हुए पूरे, ऐसी 8 बातें जो आप इस फिल्म के बारे में नहीं जानती होंगी

साल 2006 में जब वी मेट फिल्म की शूटिंग शुरु होने से पहले करीना और शाहिद के बीच सबकुछ ठीक था लेकिन शूटिंग खत्म होते-होते दोनों एक दूसरे से अलग होने का मन बना चुके थे। 

jab we met eleven years
jab we met eleven years

करीना और शाहिद के लिए ‘जब वी मेट’ फिल्म की शूटिंग खत्म करना इतना आसान नहीं था। साल 2006 में जब वी मेट फिल्म की शूटिंग शुरु होने से पहले करीना और शाहिद के बीच सबकुछ ठीक था लेकिन शूटिंग खत्म होते-होते दोनों एक दूसरे से अलग होने का मन बना चुके थे।

इस फिल्म से जुड़े लोग बताते हैं कि सेट पर करीना और शाहिद के बीच बातचीत कम होने लगी थी। लास्ट सीन शूट करने दोनों जब सेट पर आए तो अलग-अलग गाड़ियों से आए। हालांकि तब भी लोग सिर्फ अंदाजा लगा रहे थे।

ऐसा माना जा रहा था कि अमृता राव से शाहिद की नजदीकी इस अलगाव का कारण थी। वहीं करीना की भी सैफ से नजदीकियां बढ़ रही थीं। इस रिश्ते के टूटने की खबर पर आखिरी मुहर तब लगी जब 2007 में एक फैशन वीक में करीना सैफ के साथ नजर आईं।

‘जब वी मेट’ फिल्म को 11 साल पूरे हो गए हैं और इस फिल्म से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं जो आप नहीं जानती होंगी।

jab we met eleven years

जब वी मेट फिल्म के किस्से

सिखनी हूं मैं भटिंडा की, कोई डाउट मत रखना दिल में...

मैं अपनी फेवरेट हूं

अब तो मेरा हाथ छोड़ दो, इतनी भी सुंदर नहीं हूं मैं

बचपन से ही ना मुझे शादी करने का बहुत क्रेज है, बाय गॉड

ये तमाम डायलॉग तो आपको याद होंगे। साल 2007 में रिलीज करीना और शाहिद की फिल्म ‘जब वी मेट’ बॉलीवुड की ऐसी फिल्मों में से है जिसके डायलॉग आज भी लोगों के दिमाग में है। इस फिल्म में करीना ने ‘गीत’ नाम से एक ऐसा किरदार निभाया था जो दुनिया की तमाम परेशानियों से अलग अपनी दुनिया में मस्त रहती है। गीत ने मतलब करीना ने फिल्म में जो डायलॉग बोले वे बेहद ही फेमस हुए थे। साथ ही इस फिल्म की लोकेशन भी सुपरहिट थी।

  • ‘जब वी मेट’ का का नाम पहले ‘ट्रेन’ रखा गया था लेकिन बाद में कुछ कारणों से बदल दिया गया। साल 2007 की ये सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रही। इसकी तुलना ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी क्लासिक से भी की गई। हालांकि इम्तियाज इस पर हैरानी जताते हैं। उन्हें नहीं समझ आता है कि ये फिल्म लोगों के इतना कैसे पसंद आ गई!
  • फिल्म जब वी मेट का सुपरहिट गाना ‘ये इश्क हाए बैठे बिठाए जन्नत दिखाए’ इस गाने में करीना किसी फोरन की लोकेशन पर नहीं बल्कि हिमाचल के कुल्लू-मनाली में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। कुछ सीन को कुल्लू के नग्गर कैसल में शूट किया गया था और कुछ सीन को रोहतांग पास पर शूट किया था। इन तस्वीरों को देख आप समझ जाएंगे कि कौन सा सीन नग्गर कैसल का है और कौन सा रोहतांग पास का है। बर्फ से ढका हुआ नजारा रोहतांग पास है। इन तस्वीरों में बर्फ से ढके रोहतांग पास के नजारे को देखने के बाद आपको इस बात का अंदाजा हो गया होगा कि करीना और शाहिद ने कैसे हालात में इस फिल्म की शूटिंग की होगी। साथ ही इम्तियाज अली ने कैसे शूटिंग कराई होगी।
  • इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहिद और करीना का ब्रेकअप भी हो गया था। हालांकि इसकी जानकारी लोगों को फिल्म रिलीज होने के बाद हुई थी। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल था कि ब्रेकअप के बावजूद फिल्म में दोनों की इतनी बेहतरीन केमिस्ट्री कैसे थी?
  • ज्यादातर लड़कियों को एक सीन बेहद पसंद आया था जिसमें गीत और आदित्या भागकर ट्रेन पकड़ते हैं। क्या आपको पता है कि वो सीन शिमला-कालका टॉय ट्रेन में शूट किया गया था।
  • वैसे तो फिल्म जब वी मेट में कई रोमांटिक सीन हैं पर जहां से शाहिद-करीना की लव स्टोरी शुरू होती है मतलब दोनों बेहद ही करीब नजर आते हैं वो सीन शिमला में शूट किए गए हैं।
  • ‘हम जो चलने लगे’ गाने की शूटिंग राजस्थान में की गई थी। इस गाने की शूटिंग के लिए मांडवा गांव को चुना गया था। जहां शाहिद साइकिल चलाते हुए नजर आए थे।
jab we met eleven years

फिल्म जब वी मेट से आप बहुत कुछ सीख भी सकती हैं कैसे एक लड़की को बिंदास होकर अपनी जिंदगी जीनी चाहिए। इस फिल्म का ‘गीत’ किरदार शायद ही किसी को पसंद ना आया हो।

Recommended Video

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP