डिजिटल युग में ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। अब लोग कपड़े या गैजेट्स ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स या ऐप्स नहीं खरीदते हैं। बल्कि, गोल्ड जैसी कीमती चीज की भी ऑनलाइन खरीददारी करने लगे हैं। मोबाइल ऐप्स, बैंक पोर्ट्ल्स और ई-वॉलेट्स के जरिए अब महज कुछ क्लिक में डिजिटल गोल्ड से लेकर फिजिकल सोना भी खरीदा जा सकता है। यह आसान होने के साथ-साथ समय बचाने वाला भी होता है। लेकिन, इसी के साथ सवाल उठता है कि क्या ऑनलाइन गोल्ड खरीदना वाकई में सेफ है?
अगर आप गोल्ड की खरीददारी ऑनलाइन करती हैं या फिर इस बारे में सोच रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल, गोल्ड सिर्फ इन्वेस्टमेंट ही नहीं, बल्कि ऐसी संपत्ति होती है जिससे हमारी भावनाएं जुड़ी होती हैं। ऐसे में गोल्ड की ऑनलाइन खरीददारी करना तो सेफ है, लेकिन खरीददारी से पहले कुछ चीजों को ध्यान में रखना जरूरी हो जाता है। आइए, यहां जानते हैं कि ऑनलाइन गोल्ड की ज्वेलरी खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी हो सकता है।
ऑनलाइन गोल्ड खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
पारदर्शिता और प्रामणिकता
अगर आप ऑनलाइन गोल्ड खरीदती हैं या इस बारे में प्लान कर रही हैं तो इसकी पारदर्शिता और प्रामणिकता का ध्यान जरूर रखें। जब भी ऑनलाइन गोल्ड की ज्वेलरी या अन्य फिजिकल गोल्ड खरीदें तो ज्वेलर से लेकर उसके प्रोडक्ट्स के बारे में पहले अच्छी तरह से रिसर्च कर लें। इसके अलावा हमेशा BIS हॉलमार्क वाली ज्वेलरी ही लें। वहीं, आपकी ज्वेलरी डायमंड की है तो IGI सर्टिफिकेट जरूर चेक करें।
इसे भी पढ़ें:भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा हैं Gold Mines? नाम जानकर नहीं होगा यकीन
गोल्ड रेट और मेकिंग चार्ज
जब भी ऑनलाइन गोल्ड खरीदें तो उसके रेट पर जरूर ध्यान दें। बता दें, हर दिन गोल्ड का रेट बदलता है ऐसे में वर्तमान सोने की कीमत जानने के बाद ही गोल्ड ज्वेलरी खरीदें। सिर्फ सोने की कीमत ही नहीं, बल्कि उसकी मेकिंग चार्ज पर भी ध्यान दें। इसके अलावा जिस तरह से ज्वेलरी को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या ऐप पर डिस्क्राइब उससे भी ऑरिजिनैलिटी चेक की जा सकती है।
टेस्ट एंड पेमेंट
ऑनलाइन खरीददारी सुविधा से भरपूर है, इसमें कोई दो राय नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि आप बिना स्टोर या ज्वेलर के पास जाए घर बैठे खरीददारी कर पाते हैं। लेकिन, गोल्ड की खरीददारी के मामले में आपको थोड़ा-सा सावधान होने की जरूरत होती है। ऐसे में उन्हीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स या ऐप से गोल्ड की ज्वेलरी खरीदें, जो सिक्योरिटी के साथ घर आकर डिलीवर करें और पहले चेक या टेस्ट करने की सुविधा देते हैं।
बेस्ट प्राइज
कई ऑनलाइन ज्वेलरी रिटेलर सबसे अच्छी कीमत देने के लिए दूसरों से कॉम्पिटिशन करते हैं। ऐसे में किसी भी ज्वेलरी या गोल्ड को खरीदने से पहले अलग-अलग स्टोर के प्राइज और ऑनलाइन प्राइज को चेक कर लें। इससे आप बिना किसी स्टोर पर जाए ज्वेलरी पर बेस्ट प्राइज पा सकते हैं।
फ्लेक्सिबल पेमेंट
ऑनलाइन गोल्ड की खरीददारी तब ही करें, जब आपको रिटेलर फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन दे। फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन में क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन पेमेंट से लेकर ईएमआई का ऑप्शन आता है।
इसे भी पढ़ें:किस तरह का सोना खरीदने पर होगा सबसे ज्यादा फायदा?
रिटर्न पॉलिसी
फ्लेक्सिबल पेमेंट के अलावा रिटर्न पॉलिसी का भी फ्लेक्सिबल होना जरूरी है। क्योंकि, ऐसा कई बार होता है कि तस्वीर में देखकर हम डिजाइन तो पसंद कर लेते हैं। लेकिन, सामने आने के बाद चीज उतनी पसंद नहीं आती है जितनी तस्वीर में लगती है। ऐसे में अगर आप गोल्ड ज्वेलरी रिटर्न करना चाहें तो रिटेलर की रिटर्न पॉलिसी का फ्लेक्सिबल होना जरूरी है। कई रिटेलर 15 से 30 दिन की रिटर्न पॉलिसी देते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों