herzindagi
is it lllegal to record a conversation without consent know what the law says

बिना इजाजत किसी की बातचीत रिकॉर्ड करने पर हो सकती है सजा? जानिए क्या कहता है कानून

अगर आपको फोन पर किसी से बात करते हुए उसकी रिकॉर्डिंग करने की आदत है, तो शायद आपको यह सामान्य लगता होगा। लेकिन, कानून की नजर में ऐसा करना गलत है और इसके लिए आपको सजा भी हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-06-26, 16:43 IST

आजकल डिजिटल और AI के जमाने में फोन पर किसी की भी बात रिकॉर्ड करना बहुत आसान हो गया है। कई बार लोग बातें करते हुए रिकॉर्डिंग चालू कर देते हैं, लेकिन सामने वाले को पता ही नहीं चलता। लोग सोचते हैं कि ऐसे बिना बताए किसी की बात रिकॉर्ड करना गलत नहीं है, लेकिन कानून इसे गलत मानता है।

साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया था। इसके मुताबिक, निजता का अधिकार (Right to Privacy) हमारे संविधान के अनुच्छेद 21 का हिस्सा है। इसका सीधा मतलब यह है कि आप किसी की इजाजत के बिना उसकी बातचीत, फ़ोटो या वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते। अगर कोई आपकी बात छिपकर रिकॉर्ड करता है, तो ये आपके निजता के अधिकार का उल्लंघन है।

आज इस लेख में हम जानेंगे कि किसे रिकॉर्डिंग करने का अधिकार है, बिना बताए रिकॉर्डिंग करने पर कानून क्या कहता है और अगर आपकी निजता का हनन हुआ है, तो आप क्या कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कॉल रिकॉर्ड करते वक्त इन तरीकों को करें फॉलो, नहीं होगी कोई परेशानी

भारत में कौन कर सकता है और कौन नहीं कॉल रिकॉर्डिंग?

भारत में छिपकर किसी की कॉल रिकॉर्ड करना आम तौर पर गलत है, लेकिन कुछ खास हालात और जगहों पर ऐसा करना कानूनी भी हो सकता है।

phone call recording legality

कौन कर सकता है रिकॉर्डिंग?

आप अपनी बातचीत रिकॉर्ड कर सकते हैं मतलब, अगर आप अपने दोस्त या रिश्तेदार से बात कर रहे हैं, तो आप अपनी तरफ़ से उस बात को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

कौन नहीं कर सकता रिकॉर्डिंग?

अगर आप दो लोगों की बातचीत में शामिल नहीं हैं और आप चुपके से उनकी बातें रिकॉर्ड करते हैं, तो ये निजता के अधिकार का उल्लंघन है।

conversation recording law India

भारत में कॉल रिकॉर्डिंग पर कौन से कानून लागू होते हैं?

  • भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885: इस कानून के तहत, केवल सरकार ही सही इजाजत लेने के बाद फोन कॉल रिकॉर्ड कर सकती है। कोई आम नागरिक ऐसा नहीं कर सकता।
  • सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 72: अगर किसी के पास कोई कॉल रिकॉर्डिंग है और वो उसे बिना अनुमति के किसी और के साथ शेयर करता है, तो उसे सजा हो सकती है।
  • भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की धारा 65B: अदालत में रिकॉर्डिंग को तभी माना जाता है जब वो असली हो, कानूनी तरीके से ली गई हो और उसके साथ डिजिटल सर्टिफ़िकेट भी हो।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- कोई आपका फ़ोन कॉल रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा है? ऐसे लगाएं पता

अगर आप खुद बातचीत में शामिल हैं, तो क्या रिकॉर्डिंग कानूनी है?

हां, अगर आप किसी बातचीत में खुद शामिल हैं और उसे रिकॉर्ड करते हैं, तो ये कानूनी है। लेकिन, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि उस रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है। अगर आप किसी की बदनामी करने, ब्लैकमेल करने या उसकी इजाजत के बिना सार्वजनिक रूप से शेयर करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

रिकॉर्डिंग कब गैरकानूनी मानी जाती है?

अगर आप किसी बातचीत का हिस्सा नहीं हैं और फिर भी छिपकर किसी की बातें रिकॉर्ड करते हैं, तो ये गैरकानूनी है। इसे संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत निजता के अधिकार का उल्लंघन माना जाता है।

अगर आप बातचीत में शामिल थे लेकिन आपने सभी की इजाजत के बिना कॉल रिकॉर्ड की और उसे शेयर कर दिया, तो आपको IT अधिनियम 2000 की धारा 72 के तहत 3 साल तक की जेल और 1 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

अगर आप किसी की निजी या संवेदनशील जानकारी वाली रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर डाल देते हैं और इससे किसी की इज्जत को ठेस पहुंचती है, तो आपके खिलाफ IPC (भारतीय दंड संहिता) के तहत मानहानि और गोपनीयता भंग का मुकदमा चलाया जा सकता है।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।