मुदिता शर्मा ने पहले प्रयास में क्लियर किया यूपीएससी, जानें उनकी इंस्पायरिंग कहानी

IAS Mudita Sharma Inspirational Story: पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लियर करने वाली मुदिता शर्मा की जर्नी से आप भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं। 

 
mudita sharma sucess story
mudita sharma sucess story

IAS Mudita Sharma Inspirational Story: राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली डॉ. मुदिता शर्मा की इन दिनों हर कोई तारीफ कर रहा है। अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लियर कर चुकी हैं। इस आर्टिकल में जानिए उनके डॉक्टर से लेकर आईएएस अफसर बनने तक की कहानी।

Mudita Sharma की जर्नी

डॉक्टर मुदिता शर्मा का सिविल सेवा परीक्षा 2022 के फाइनल परिणाम में चयन हुआ है। उन्होंने 381 रैंक हासिल की है। खास बात यह है कि उन्होंने हिंदी मीडियम से तैयारी की थी। डॉक्टर बनने के बाद मुदिता जयपुर में अस्पताल में बतौर डॉक्टर सेवाएं दे रही थीं। हालांकि, उन्होंने फैसला लिया कि वो यूपीएससी की तैयारी करेंगी। उन्होंने दिल्ली में परीक्षा की तैयारी की थी।

इसे भी पढ़ेंःIAS Tina Dabi के अलावा ये फिमेल आईएएस अफसर भी कर चुकी हैं यूपीएससी में टॉप

शुरुआत से ही पढ़ाई में अच्छी थीं मुदिता

मुदिता के पिता प्रिंसिपल हैं और मां गृहणी हैं। उनके घर में शुरुआत से ही पढ़ाई कगा माहौल रहा। उनकी मां ने हिंदी में एमबीए किया हुआ है। मुदिता के जब भी पढ़ाई में दिक्कत होती थी तो वो अपनी मां की मदद लेती थीं। मुदिता के इंस्टाग्राम के मुताबिक उन्हें आईआरएस का पद मिला है।

टाइम टेबल को बताया जरूरी

डॉक्टर मुदिता शर्मा ने दृष्टि आईएएस के एक इंटरव्यू में बताया कि यूपीएससी की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाना बहुत जरूरी है। एक तय शेड्यूल हमें समय पर मकसद हासिल करने में मदद करता है।

तैयारी के दौरान दें टेस्ट

मुदिता ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान टेस्ट देना बहुत जरूरी है। दरअसल जब हम टेस्ट देते हैं तो हमें अंदाजा लग जाता है कि हमें किस विषय को कितनी गहनता से पढ़ने की जरूरत है।

अगर आप भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो मुदिता से इंस्पिरेशन लें। इन दिनों उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

इसे भी पढ़ेंःये महिला IAS-IPS 'लेडी सिंघम' बनकर बिहार में दे रही हैं सेवाएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP