Towel Trick To Clean Carpet: हम सभी रोजाना घर की साफ-सफाई करते हैं। लेकिन यह काम उस समय बढ़ जाता है, जब फर्श पर बिछे कालीन पर कोई जिद्दी दाग जमा हो जाए। अब ऐसे में उन्हें साफ करने में कई बार घंटों का समय कब निकल जाता है पता नहीं चलता है। दाग को हटाने के लिए कई बार लोग बाजार से महंगे क्लीनर खरीद कर लाते हैं ताकि कुछ मिनट में इससे छुटकारा पाया जा सके। ये महंगे क्लीनर दाग को हटा तो देते हैं। लेकिन इसमें मौजूद केमिकल से कालीन के धागे और उसकी बनावट धीरे-धीरे खराब होने लगती है। कई बार तो ऐसे होता है कि अगर आप लंबे समय से इन क्लीनर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कालीन का रियल कलर फेड होता है। अगर आपने अपने घर की शोभा में चार-चांद लगाने के लिए कालीन बिछा रखा है। लेकिन इस पर लगा चाय-कॉफी और च्यूइंगम का दाग इसके लुक को खराब कर रहा है, तो बता दें कि आप प्रेस और तौलिया वाला हैक अपना सकती हैं। चलिए इस लेख में जानिए कैसे काम करता है ये हैक और किस तरह करें इसका इस्तेमाल-
कालीन पर लगे दाग को बिना केमिकल कैसे हटाएं? (How To Remove Stain From Carpet Without Chemical Cleaner)
कालीन पर लगे दाग को हटाने के आमतौर पर लोग बाजार से केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें आप बाथरूम में रखे डिटर्जेंट की मदद से इन दागों की छुट्टी कर सकती हैं। चलिए नीचे जानिए कालीन पर लगे जिद्दी दाग को हटाने के लिए जरूरी सामान क्या चाहिए-
जरूरी सामान
- प्रेस
- मोटा कपड़ा या तौलिया
- गर्म पानी
- डिटर्जेंट
- एक कटोरी
- टेलकम पाउडर
बिना धुले कालीन से दाग कैसे हटाएं? (How To Remove Stain From Carpet Without Wash)
कालीन पर लगे दाग को हटाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में हल्का गर्म पानी और उसमें डिटर्जेंट मिलाएं। इन दोनों चीजों को मिक्स करने के बाद इसे स्प्रे बोतल में भरें। तैयार लिक्विड का घोल कालीन पर स्प्रे कर उसके ऊपर तौलिया को बिछाएं। इसके बाद प्रेस को गर्म कर तौलिया के ऊपर रगड़े। इस प्रोसेस को अपनाने से कालीन पर लगा दाग बिना किसी केमिकल के आसानी से साफ हो सकता है। अगर कालीन से बदबू आ रही है, तो आप इस प्रोसेस के बाद टेलकम पाउडर का छिड़काव करें।
इसे भी पढ़ें-गेस्ट रूम में बिछा रखा है कालीन, साफ करने की ये ट्रिक्स आ सकती हैं काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों